पुणे में प्रभाग 34 के 80 हजार लोगों की कोरोना पूर्व जांच की गई
नगरसेवक मंजुषा नागपुरे की पहल
पुणे - कोरोना व्हायरस को अपने प्रभाग को दूर रखने के उद्देश्य से पार्षद मंजुषा दीपक नागपुरे ने भारतीय जैन संघटन के सहयोग से पूरे प्रभाग के लोगों की कोविड-१९ पूर्व जांच कराई.
इस उपक्रम के तहत प्रभाग क्रमांक 3४ में घर-घर जा कर लगभग ७५ से ८० हजार लोगों की जांच कराई गई. जांच के बाद किसी भी बीमारी के लक्षण मिले तो उन्हें आगे की स्वास्थ्य जांच कराने के लिए महापालिका हॉस्पीटल को रेफर किया गया.
प्रभाग के समाजसेवी कार्यकर्ता दीपक नागपुरे के साथ साथ नीलेश भिसे, मंगेश भुजवे, समीर महाडिक, मयूर पांगारे, दीपक महाडिक, प्रणव कुकडे आदि कार्यकर्ताओं ने उपक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया.
सिंहगड मार्ग पर राजाराम पूल से फनटाइम थिएटर तक यह प्रभाग फैला हुआ है. यहाँ करीब सवा लाख की आबादी है. हिंगणे, विठ्ठलवाडी, संतोष हॉल, सनसिटी, आनंद नगर, माणिक बाग आदि परिसर इसमें शामिल है. यहां की सब सोसाइटियों और झुग्गियों में जाकर बुखार, सर्दी-खांसी, ऑक्सिजन के संदर्भ में जांच की गई.
इस उपक्रम के संदर्भ में दीपक नागपुरे ने कहा, हमारे प्रभाग में कोरोना का फैलाव न हों इसके लिए पूरी तैयारी की गई. पूर्व जांच के साथ-साथ समुपदेशन एवं जनजागृति कराई गई.
फिजिकल डिस्टन्सिंग, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग समेत रोगप्रतिकार क्षमता बढ़ाने के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी गई. साथ ही पूरे प्रभाग में छीड़काव कर सैनिटाइजेशन किया गया. छह जगह पर सैनिटायझर टनेल भी लगवाया गया.
सिक्युरिटी, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कामगार को फेस शिल्ड, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया. प्रभाग में जो जरूरतमंद है, उन्हें राशन कीट भी बांटे गए, ऐसी जानकारी उन्होंने दी.
Tags - 80 thousand people of ward 34 were pre-examined in Pune
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :