पैरोल पर जेल से बाहर आए शातिर अपराधी की हत्या
16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 4 आरोपी हिरासत में
पुणे - जेल में सजा काट रहा एक शातिर बदमाश पैरोल पर जेल से छूटकर बाहर आया. लेकिन बाहर आने के चंद घंटों बाद ही बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. पिछले दो दिनों में हुई दो हत्याओं से पुणे के येरवडा क्षेत्र के सनसनी फैल गई है.
येरवडा परिसर के शादलबाबा चौक में स्थित रेड्डी होटल के सामने बुधवार की रात 11 बजे के दौरान यह वारदात हुई है. इस घटना में शामिल 16 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उनमें से चार को हिरासत में लिया. केवल दो दिन पहले ही येरवडा में एक केटरिंग व्यवसायी की हत्या भी की गई थी. हत्या की दो घटनाओं से येरवड़ा में भय का माहौल है.
इस वारदात में मारे गए शातिर अपराधी का नाम नितीन शिवाजी कसबे (22) है. यह हत्या पुरानी रंजिश या आपसी वर्चस्व की लड़ाई में होना का कयास लगाया जा रहा है. इस वारदात को लेकर येरवडा पुलिस ने आकाश कनचिले, आकाश सपकाल, आकाश मिरे, गणेश आडसूल, निखिल कांबले, चेतन भालेराव, ओंकार सोनवणी समेत 16 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से चार आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की खबर है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नितिन कसबे एक आपराधिक मामले में छह माह पहले येरवडा जेल भेजा गया था. उसके खिलाफ मारपीट समेत कई मामले दर्ज हैं. बुधवार की शाम उसे पैरोल पर छोड़ा गया था. जेल से निकलने के बाद वह अपने एक दोस्त के घर गया था.
रात 11 बजे दोस्तों के साथ बाहर निकला तब 15-6 लोगों ने धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया. उसे गंभीर घायल अवस्था में ससून हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
Tags - A Vicious criminal killed when he came out of jail on parole
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :