Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

महाराष्ट्र में 15 जून से स्कूल शुरू करने पर सरकार कर रही है विचार

राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दी जानकारी

 Government is considering to start school in Maharashtra from June 15
                                                                                                         File Photo
मुंबई - कोरोना संक्रमण के इस महासंकट में राज्य में पिछले करीब दो महीनों से भी अधिक समय से स्कूल बंद है. इस समय लॉक डाउन-4 का समयावधि चल रहा है. ऐसे में 15 जून से राज्य के स्कूल फिर एक बार बच्चों की किलकारियों से गूंज उठ सकते है. राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने इसके संदर्भ में संकेत दिए है. 

ज्ञात हों कि, कोरोना का संक्रमण देश में बढ़ने के साथ-साथ देश के सभी शिक्षा संस्थानों को बंद कर दिया था. महाराष्ट्र में भी कोरोना की स्थिति इस समय गंभीर बनी हुई है. हालांकि, इसके खिलाफ राज्य सरकार, प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पूरी ताकत से जंग लड़ रहे है.

महाराष्ट्र में 16 मार्च से ही लॅक डाउन की घोषणा की गई थी. इस समय दसवीं की परीक्षाएं चल रही थी. दसवीं का केवल एक पेपर होना बाकी था कि, लॉक डाउन की घोषणा की गई. आम तौर पर बारहवी-दसवीं के बाद ही प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की परीक्षाएं होती है. इस स्थिति में पहली से लेकर नौंवी तक की परीक्षाएं होनी बाकी थी.

कोरोना की गंभीर स्थिति और बढ़े हुए लॉक डाउन के चलते सरकार की ओर से पहली से लेकर दसवीं तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोशन देने का फैसला लिया गया था. इस कारण से छात्रों की परीक्षाओं को लेकर असंमजस तो खत्म हो गया, लेकिन अब शैक्षणिक वर्ष कब शुरू होगा, इसके संदर्भ में संभ्रम की स्थिति बन गई थी.

इस संभ्रम को खत्म करने के लिए राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने बताया कि, 15 जून तक राज्य के स्कूलों को शुरू करने के संदर्भ में विचार चल रहा है. हालांकि, अभी भी कोरोना से बचाव जरुरी है और इस स्थिति में छात्रों की सुरक्षा को लेकर कुछ नियम बनाए जा रहे है.

सबसे अहम नियम सोशल डिस्टन्सिंग का है. इसलिए स्कूल में छात्रों की होने वाली भीड़ रोकना जरुरी है. छात्रों के अलग-अलग गुट बनाकर उन्हें अलग-अलग शिफ्ट में या फिर अलग-अलग दिन बुलाने के संदर्भ में विचार चल रहा है.

पहले स्कूलों में एक बेंच पर दो छात्रों को बिठाया जाता था, लेकिन अब एक बेंच पर एक ही छात्र को बिठाना होगा. तभी जाकर हम कोरोना का मुकाबला भी कर सकते है और छात्रों की शिक्षा को उचित तौर पर जारी रख सकते है, ऐसी जानकरी वर्षा गायकवाड ने इंडियन एक्स्प्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में दी है.

Tags - Government is considering to start school in Maharashtra from June 15


Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]