बैंकिंग, ऑटो स्टॉक्स के दम पर मार्केट्स में तेजी जारी
मुंबई, 29 मई 2020 : बेंचमार्क सूचकांक लगातार दूसरे दिन गुरूवार को मजबूती के साथ आगे बढ़े, जिसमें निफ्टी 9,500 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं, सेंसेक्स 595.37 अंक या 1.88% चढ़कर 32,200.59 अंक पर बंद हुआ.
निफ्टी 175.15 अंक या 1.88% चढ़कर 9,490.10 अंक पर बंद हुआ. एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार श्री अमर देव सिंह ने बताया के गुरूवार को 4.85% की तेजी के साथ एचडीएफसी बैंक की अगुवाई में बैंकिंग शेयरों में रैली चली. आज जिन अन्य सेक्टोरल स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.76%) और मारुति सुजुकी (3.92%) शामिल हैं.
ज़ी एंटरटेनमेंट (9.58%), हीरो मोटोकॉर्प (5.18%), आयशर मोटर्स (7.34%), इंडसइंड बैंक (4.15%), और एलएंडटी (5.78%) निफ्टी में टॉप गेनर्स रहे वहीं, टॉप लूजर्स में विप्रो (-0.92%), जेएसडब्ल्यू स्टील (-0.43%), सिप्ला (-0.52%), आईटीसी (-0.60%), और बीपीसीएल (-0.14%) शामिल रहे. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने अपने मूल्य में 1% की वृद्धि दर्ज की.
लॉकडाउन पाबंदियों में शिथिलता:
महामारी के कारण सबसे ज्यादा नुकसान बाजार को हुआ है. जब कई देशों में लॉकडाउन प्रतिबंधों को शिथिल किया जा रहा है और आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं तो यह पूर्वानुमान किया जाता है कि इक्विटी बाजारों को एक मजबूत बढ़त मिल सकती है.
सरकार और केंद्रीय बैंकों ने प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं, जिससे अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ सकती है. हालांकि, इसी कारण से तेल की कीमतें भी निकट भविष्य में बढ़ने की संभावना है.
जून के अंत तक बाजार का स्तर 9,700 के करीब पहुंचने का अनुमान है. जब तक स्तर 9,000 से ऊपर रहता है, तब तक कारोबार मध्यम अवधि के लिए तेजी में रहेगा.
भारतीय रुपया बुधवार के मुकाबले 75.75 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 75.90 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। बाद में आज प्रति डॉलर 75.75 पर बंद हुआ, जो मामूली गिरावट दर्शाता है.
Tags - Markets continue to rise due to banking, auto stocks
Labels
Business

Post A Comment
No comments :