ढाई लाख की रिश्वत लेते समय पीडब्ल्यूडी इंजीनियर आया गिरफ्त में
पुणे - एक ठेकेदार से सड़क निर्माण कार्य का बिल मंजूर करने हेतु करीब बाद ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो की पुणे टीम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक शाखा इंजीनियर को रंगेहाथ अपनी गिरफ्त में लिया. रिश्वतखोर इंजीनियर का नाम विलास गोपालराव तांभाले (57) है. इंजीनियर के खिलाफ बंडगार्डन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
एसीबी अधीक्षक राजेश बनसोड़े द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, विलास तांभाले सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में शाखा इंजीनियर के तौर पर है.
एसीबी की ओर एक ठेकेदार ने शिकायत की कि, उसको सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा एक सड़क निर्माण का ठेका मिला. इस काम को उसने पूरा कर लिया. काम पूरा होने के बाद इस काम का ठेकेदार को 50 लाख रुपए के बिल का भुगतान होना बाकी था. उसका बिल मंजूर करने के लिए इंजीनियर तांभाले ने तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी.
ठेकेदार की ओर से प्राप्त शिकायत के बाद एसीबी के अधिकारियों ने मामले की पुष्टि की. तत्पश्चात एसीबी की टीम ने पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में जाल बिछाया.
ठेकेदार और शाखा इंजीनियर तांभाले के बीच रिश्वत की रकम के बारे में समझौता और ढाई लाख रुपये देने पर मामला निश्चित हुआ. इसके बाद गुरुवार 4 जून दोपहर तीन बजे तांभाले ने ठेकेदार से रिश्वत के पैसे स्वीकार किए. लेकिन वहां पर छुपे बैठे एसीबी टीम के सदस्यों ने उसे धरदबोचा.
Tags - PWD engineer caught while taking bribe of 2.5 lakh
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :