आप भी शुरू कर सकते हैं भारत सेवा केंद्र: इच्छुक ऑनलाइन आवेदन 30 जून से पहले करें
यदि आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो स्वर्ण भारत रोजगार योजना के अंतर्गत एक बेहतर अवसर
हैदराबाद: भारत सेवा केंद्र सम्पूर्ण भारत के सभी राज्यों, शहरों, जिलों, तालुकों और पंचायतों के क्षेत्रों में भारत सेवा ऑनलाइन सेवा केंद्र खोलने के लिए छोटे व्यावसायिक, व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक एवं उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित करता हैं.
भारत सेवा ऑनलाइन केंद्र भारत बिल पेमेंट सेवा, पैन कार्ड नामांकन और बदलाव, AEPS (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली) - माइक्रो एटीएम, बस, रेल और हवाई जहाज टिकट बुकिंग, सभी बैंक पेमेंट ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज - प्रीपेड, पोस्ट-पेड, लैंडलाइन आदि सेवा प्रदान करता है साथ ही डीटीएच रिचार्ज, डेटा कार्ड रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, गैस रिफिल बुकिंग, पानी के बिल का भुगतान, फास्टैग, ऋण भुगतान, बीमा भुगतान और कौशल विकास प्रवेश सेवाओं के भी भुगतान की सुविधा भारत सेवा ऑनलाइन सेंटर प्रदान करता हैं.
भारत सेवा सेंटर प्रोजेक्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था. भारत के सभी शहर, जिला, तालुका और प्रमुख पंचायत जैसे विभिन्न शहरी और ग्रामीण स्तरों पर 25000 से अधिक बहुउद्देशीय सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र (भारत सेवा केंद्र) स्थापित करने लक्ष्य भारत सेवा सेंटर द्वारा रखा गया हैं.
सम्पूर्ण भारत में जहां इंटरनेट की उपलब्धि नहीं हैं और जो लोग इंटनेट का इस्तेमाल करना नहीं जानते ऐसे सभी लोगों को इंटरनेट द्वारा प्रदान की जा रही बैंकिंग सेवा का लाभ दिलवाने के लिए भारत सेवा सेंटर के ऑनलाइन सर्विसेज असिस्टेंस सेंटर काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
एससी, एसटी, ओबीसी, इकोनोमिकल बैकवर्ड क्लास (ईबीसी), धार्मिक अल्पसंख्य तथा महिलाओं एवं पूर्व सैन्य सेवकों के लिए 25% सब्सिडी का प्रावधान स्वर्ण भारत सेल्फ एम्प्लॉयमेंट योजना के तहत दिया जाता हैं.
सभी राज्य, मुख्य शहर, जिला तथा तहसील क्षेत्र एवं प्रमुख पंचायत क्षेत्र के इच्छुक उम्मीदवारों तथा उद्यमियों से निवेदन किया गया हैं कि, वह अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भारत सेवा सेंटर की वेबसाइट http://bharatsevacentre.com पर रजिस्टर कर सकते हैं.
सभी राज्य, मुख्य शहर, जिला तथा तहसील क्षेत्र एवं प्रमुख पंचायत क्षेत्र के इच्छुक उम्मीदवारों तथा उद्यमियों से निवेदन किया गया हैं कि, वह अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भारत सेवा सेंटर की वेबसाइट http://bharatsevacentre.com पर रजिस्टर कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए 9959363083 इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें. ध्यान रहें की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून 2020 तक ही हैं.
(sponsored)
Post A Comment
No comments :