'द कपिल शर्मा' से बाहर हुईं Bharti Singh? कॉमेडियन ने खुद बताई सच्चाई
नई दिल्ली: कॉमेडियन भारती सिंह कुछ दिनों पहले ड्रग्स केस के चलते सुर्खियों में बनी हुई थीं। एनसीबी ने उन्हें और हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि एक दिन बाद ही दोनों को जमानत मिल गई थी। लेकिन ड्रग्स केस में नाम आने के बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल रहे हैं। साथ ही कुछ लोग दोनों को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही थी कि भारती सिंह की द कपिल शर्मा से छुट्टी कर दी गई है। अब खुद भारती ने इसकी सच्चाई बताई है।
अटकलों पर लगाई विराम
दरअसल, भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। लाल रंग के सलवार-कमीज में भारती काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ भारती ने हेवी जूलरी पहनी हुई है। इस पोस्ट की खास बात है भारती का लिखा हुआ कैप्शन। जो बताता है कि भारती अभी भी द कपिल शर्मा शो का हिस्सा हैं। भारती ने कैप्शन में लिखा है, “लाल रंग दो दिलों की बॉन्डिंग का कलर माना जाता है। कपिल शर्मा शो हर शनिवार-रविवार रात साढ़े नौ बजे।” भारती ने अपने इस पोस्ट से शो छोड़ने की खबरों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है।
कृष्णा ने किया था सपोर्ट
इससे पहले ड्रग्स केस में भारती का नाम आने पर कृष्णा अभिषेक ने उनका सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था, 'भारती ने मेरे अच्छे बुरे वक्त में हमेशा साथ दिया है। जब मेरे पिता का निधन हुआ था तब भारती ही वो पहली शख्स थीं जो सबसे पहले आकर मुझसे मिली थीं। जब मेरे बच्चे हुए तो सबसे पहला कॉल भारती का ही आया था। एक अवॉर्ड शो होस्ट करने के दौरान जब मैं बीमार पड़ गया था तो भारती ने बिना पलक झपकाए हां कर दी थी। हम दोनों का बॉन्ड इस तरह है। मुझे औरों का नहीं पता लेकिन मैं भारती के साथ खड़ा हूं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qY3ViK
Post A Comment
No comments :