फैंस की भारी डिमांड के बाद राहुल वैद्य की हुई शो में वापसी, सलमान खान ने कहा- अब क्यों आए हो?
नई दिल्ली | बिग बॉस के मेकर्स ने इस बार शो को इंटरेस्टिंग बनाए रखने के लिए नई-नई तरकीब अपनाई है। शो की शुरुआत में ही सीनियर्स की एंट्री और फिर मिनी फिनाले ने दर्शकों को हैरानी में डाल दिया। अब घर में छह चैलेंजर्स की एंट्री के साथ-साथ धीरे-धीरे एविक्ट हुए कंटेस्टेंट्स की भी वापसी हो रही है। पहले अली गोनी फिर निक्की तंबोली की वापसी हुई। अब शो में एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है जिसकी सोशल मीडिया (Social media) पर खूब डिमांड हो रही थी। यहां तक कि अली गोनी ने उन्हें जीत का दावेदार भी बताया था। हम बात कर रहे हैं राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की, जिन्होंने हाल ही में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में वापसी कर ली है।
सलमान ने इस दौरान राहुल को सलाह भी दी कि अब वो दोबारा कभी ऐसी गलती ना करें। लॉकडाउन के दौरान वो अपने माता-पिता से छह महीने तक दूर रहे थे। सलमान ने राहुल को गेम को सही से खेलने और फैंस की उम्मीद को बनाए रखने को कहा। बता दें कि राहुल वैद्य के बिग बॉस छोड़ने के बाद फैंस बार-बार उनकी डिमांड कर रहे थे। राहुल को शो का दमदार कंटेस्टेंट माना जाता रहा है। ऐसे में मेकर्स ने राहुल की वापसी भी करा दी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mlpgyS
Post A Comment
No comments :