Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

तारक मेहता की बबीता जी ने शेयर की सोशल मीडिया पर यह फोटो, होश उड़ा देगा मुनमुन दत्ता का अंदाज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है। जिसमें उनका बेहतरीन अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। उन्होंने रेड ड्रेस में कुछ फोटो शेयर की तो फैन्स ने तारीफ करते हुए एक से बढ़कर एक कमेंट्स किये है।

दरअसल बबीता जी का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती है। हाल ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटो शेयर किए हैं। जो जमकर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में मुनमुन दत्ता रेड काफ्तान में नजर आ रही है।इसी के साथ उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स पहन रखे हैं और अपने बालों को खुला कर रखा है। वे कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही है। उन्होंने रेड लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया है। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है। उनकी इन फोटो को लाइक करते हुए फैन्स कमेंट कर रखे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आप अपने आप में कविता हो ये रंग आप की खूबसूरती को भरते हैं".... वही एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हमेशा की तरह खूबसूरत".... एक यूजर ने लिखा, ***** मैम इस फोटो को आप अपनी प्रोफाइल पिक बनाइये ना"...वही एक यूजर ने लिखा, "टप्पू का मैसेज मिला".... एक और यूजर ने लिखा, "उफ्फ आपकी यह अदाएं"

तारक मेहता की बबीता जी ने शेयर की सोशल मीडिया पर यह फोटो, होश उड़ा देगा मुनमुन दत्ता का अंदाजतारक मेहता की बबीता जी ने शेयर की सोशल मीडिया पर यह फोटो, होश उड़ा देगा मुनमुन दत्ता का अंदाजतारक मेहता की बबीता जी ने शेयर की सोशल मीडिया पर यह फोटो, होश उड़ा देगा मुनमुन दत्ता का अंदाजतारक मेहता की बबीता जी ने शेयर की सोशल मीडिया पर यह फोटो, होश उड़ा देगा मुनमुन दत्ता का अंदाजतारक मेहता की बबीता जी ने शेयर की सोशल मीडिया पर यह फोटो, होश उड़ा देगा मुनमुन दत्ता का अंदाजतारक मेहता की बबीता जी ने शेयर की सोशल मीडिया पर यह फोटो, होश उड़ा देगा मुनमुन दत्ता का अंदाजतारक मेहता की बबीता जी ने शेयर की सोशल मीडिया पर यह फोटो, होश उड़ा देगा मुनमुन दत्ता का अंदाजबबीता जी

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36BETNA
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]