Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

'बूम' के फ्लॉप होने के बाद दिवालिया हो गए थे जैकी श्रॉफ

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। आज उनके पास करोड़ों की दौलत है। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब जैकी श्रॉफ और उनका परिवार दिवालिया हो गया था। नौबत घर बेचने तक आ गई थी। इस बारे में खुद जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें: कबीर सिंह बनने के लिए शाहिद कपूर को एक दिन में पीनी पड़ती थी 20 सिगरेट

दिवालिया हो गया था जैकी श्रॉफ का परिवार
दरअसल, साल 2003 में जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने फिल्म 'बूम' को डायरेक्ट किया था। लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही थी। जिसके बाद जैकी श्रॉफ और उनका परिवार पर फाइनेंशियल क्राइसिस आ गया था। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। कटरीना के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, पद्मा लक्ष्मी, मधु सप्रे और जीनत अमान जैसे स्टार्स थे। जैकी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे पता था कि हमने कुछ करने की कोशिश की और हमने कुछ खो दिया। अगर मुझे इसके लिए भुगतान करना पड़ा था, तो मैंने भुगतान किया भी। जितना हो सकता था उतना काम किया और सभी का पैसा चुकाया ताकि मेरे परिवार का नाम क्लीयर हो जाए।'

jackie_shroff_1.jpg

बिजनेस में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं
जैकी श्रॉफ ने आगे कहा, 'बिजनेस में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। ये जरूरी नहीं है कि हम हमेशा ऊपर ही रहेंगे, कभी ऊपर तो कभी नीचे होता है। लेकिन आपको ये जानने की जरूरत है कि अपना विवेक और नैतिकता को कैसे बनाए रखना है। जैकी श्रॉफ ने बताया, उस वक्त मेरे बच्चों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। वो काफी छोटे थे। हमने उस परेशानी को उनतक नहीं पहुंचने दिया था। लेकिन घर बिक जाने के बाद टाइगर ने जैकी से वादा किया था कि वह उनका खोया हुआ घर वापस खरीद लेंगे।'

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिश्ते को लेकर जैकी श्रॉफ ने किया बड़ा खुलासा

बच्चों पर गर्व है
ऐसे में टाइगर की इस सोच पर जैकी कहते हैं, 'मुझे बस अपने दोनों बच्चों पर गर्व है। घर वापस पाने के लिए वे काफी मजबूत हैं। हालांकि मेरी पत्नी इसे वापस नहीं पाना चाहती थी। उसने कहा था- रहने दो, जो गया वह चला गया। लेकिन उनकी सोच अच्छी थी, उनकी सोच खूबसूरत थी कि वह अपनी मां और अपने परिवार के लिए एक घर बनाना चाहते हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gKXqwq
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]