Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पश्चिम बंगाल में झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों के पास से भारी मात्रा में कैश जब्त, गिनती के लिए मंगाई गई मशीनें

पश्चिम बंगाल से एक और कैश कांड का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल में झारखंड के तीन विधायकों को भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विधायकों के पास से इतना अधिक कैश बरामद किया गया कि उसे गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायकों को भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया।

बताया गया कि ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायकों को हिरासत में लिया। ये सभी विधायक एक ही गाड़ी में सवार थे। स्थानीय पुलिस के अनुसार ये सभी विधायक पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर की ओर जा रहे थे। शनिवार देर शाम इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया। गाड़ी की तलाशी शुरू हुई तो गाड़ी में भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। कैश इतना अधिक था कि गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।

 

जामताड़ा के इन तीन विधायकों से बरामद हुआ कैश-
विधायकों के पास से कैश बरामदगी की सूचना मिलते ही एसपी स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक कार को रोका गया। कार में जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी थे। गाड़ी के अंदर बेहिसाब नकदी मिली है। जिसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।

बीजेपी नेता बोले- गठबंधन की सरकार में बढ़ा भ्रष्टाचार-
एसपी ने बताया कि नकदी कितनी है, यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है। बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। काउंटिंग मशीन से नकदी की गिनती की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है। गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड भी लगा हुआ था। दूसरी ओर मामले में बीजेपी झारखंड के महासचिव आदित्य साहू ने कहा कि जब से गठबंधन की सरकार सत्ता में आई है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। इससे पहले भी झारखंड में अधिकारियों के घरों में बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ी गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oycYl4n
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]