Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Coronavirus Update : देश के 6 राज्‍यों में कोरोना के 8851 नए मामले, 16 संक्रमितों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1997 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,43,519 हो गई। वहीं संक्रमण से 6 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद भी 1,48,097 पर पहुंच गई। कर्नाटक में कोरोना के सबसे ज्‍यादा 2130 नए मामलों के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,03,785 हो गई है।इस बीच 6 राज्‍यों में कुल 16 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमण के नए मामलों में पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 640 नए मामले सामने आए। इसके बाद मुंबई क्षेत्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 498 नए मामले दर्ज किए गए।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 2,470 लोग मुक्त हुए जिसके बाद संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 78,82,236 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 13,186 बनी हुई है।

तमिलनाडु में 1624 मामले, गुजरात में 1128 केस, 3 मरीजों की मौत : तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,624 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,41,231 हो गई। वहीं गुजरात में कोविड-19 के 1128 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38,032 पर स्थिर है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 2,004 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 34,89,689 हो गई है। तमिलनाडु में फिलहाल कोविड-19 के 13,510 मरीज उपचाराधीन हैं।

उधर, गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,128 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,53,217 हो गई। वहीं राज्य में संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हुई, जिससे कुल मृतक संख्या 10,968 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 902 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 12,36,031 हो गई है। गुजरात में कोविड-19 के 6,218 मरीज उपचाराधीन हैं।

दिल्ली में कोरोना के 1245 नए मामले, एक मरीत की मौत : दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1245 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 7.36 प्रतिशत रही, जबकि एक रोगी की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए और लगातार सातवें दिन संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक रही।

दिल्ली में संक्रमण के इन नए मामलों के आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,53,175 हो गई है, जबकि मृतकों की कुल तादाद 26,308 है। एक दिन पहले 16,924 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,844 है। दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण के 1,128 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर 6.56 प्रतिशत रही थी। हालांकि संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया था।


कर्नाटक में 2130 मामले, जम्मू-कश्मीर में 727 नए केस : कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,130 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,03,785 हो गई, जबकि 4 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 40,101 पर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 1,395 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 39,53,776 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,866 बनी हुई है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,63,359 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 206 जबकि कश्मीर क्षेत्र से 521 नए मामले सामने आए। केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,768 हो गई। जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,468 हो गई है।

Koo App

Update on COVID-19 Vaccine Availability in States/UTs More than 195.08 Crore vaccine doses provided to States/UTs More than 7.29 Crore balance and unutilized vaccine doses still available with States/UTs

View attached media content

- Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@pbns_india) 29 July 2022

वहीं नगालैंड में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,765 हो गई। नगालैंड में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 102 हो गई है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 15 मरीज स्वस्थ हुए, अब तक कुल 33,393 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।(एजेंसियां)

from समाचार https://ift.tt/AWO6gFw
via IFTTT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]