विवादास्पद जासूसी चीनी जहाज वापस लौटा, भारत ने जताई थी चिंता
चीनी पोत 16 अगस्त को स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर दक्षिणी श्रीलंका के हम्बनटोटा बंदरगाह पहुंचा था और वहीं ठहरा था। बंदरगाह के मास्टर निर्मल सिल्वा ने यहां कहा कि पोत स्थानीय समयानुसार अपराह्न 4 बजे बंदरगाह से रवाना हुआ।
अधिकारियों ने कहा कि वह चीन के जियांग यिन बंदरगाह पहुंचेगा। भारत ने आशंका जताई थी कि श्रीलंकाई बंदरगाह की ओर जाते समय यह पोत भारत के रक्षा प्रतिष्ठानों की जासूसी के प्रयास कर सकता है, हालांकि चीन ने इन आशंकाओँ को खारिज कर दिया था।(भाषा)
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/rGSXht7
via IFTTT
Post A Comment
No comments :