अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना, ट्वीट करके दी जानकारी

कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, देश में दिन-ब-दिन कोरोना के केसेज बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने यह जानकारी खुद ट्वीट कर के दी है। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एक्टर एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है- "अभी-अभी मेरा कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है, वे सभी जो मेरे आस-पास रहे हैं, कृपया अपनी जाँच करवाएँ।" बिग बी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जानकारी दी है। अमिताभ बच्चेन के फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए हैं। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने अबतक यह नहीं बताया है कि वह अस्पताल में भर्ती हुए या नहीं।
बीग बी ने खुद के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद अपने आस-पास के लोगों के लिए भी चिंता जताते हुए, उन्हें कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी है। हाल के दिनों में उन्होंने जिन लोगों से मुलाकात की है उन्हें सलाह दी है की वो अपना कोविड प्ररिक्षण करवा लें, ताकि आगे चलकर कोई मुश्किल न हो।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का तांडव! एक दिन में मामलों में आया उछाल, इतने मरीजों की हुई मौत
यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट आए जापान के पीएम फुमियो किशिदा, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vHRVky0
Post A Comment
No comments :