इस राज्य में निकली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती, 20 हजार पदों के लिए आवेदन

बयान के मुताबिक मौजूदा समय में 7,231 कांस्टेबल पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस श्रेणी में अतिरिक्त पदों को पिछले साल सृजित किया गया था। बयान में कहा गया कि मौजूदा भर्तियों से पुलिस विभाग का काम का बोझ कम होगा।
एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडल ने जंगली जानवरों के हमलों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 25 लाख रुपए बतौर अनुग्रह राशि देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने वन्य जीवों के हमले में अपंग होने वाले वन अधिकारियों को 3.30 लाख और विभाग के समूह 'ग' और 'घ' के कर्मियों को इसी आधार पर 3 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी।(भाषा)
from समाचार https://ift.tt/q6HWt7l
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :