Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

सोनालीका ने 8 महीनों में 1 लाख ट्रैक्टर बिक्री का रिकॉर्ड बनाया

उन्नत तकनीक से लैस सोनालिका ट्रैक्टर्स करते है बेजोड़ प्रदर्शन



नई दिल्ली : भारत से सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड, सोनालीका ट्रैक्टर्स हमेशा अपने उन्नत तकनीक से लैस ट्रैक्टर्स द्वारा बेजोड़ प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। अपने क्षेत्र केंद्रित दृष्टिकोण के आधार पर, सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अपनी सब से तेज़ 1 लाख ट्रैक्टर् बिक्री का मुकाम वित्त वर्ष’23 में केवल 8 महीनों (अप्रैल - नवंबर'22) में पार कर लिया है।


इसमें अप्रैल-नवंबर 22 के दौरान रिकॉर्ड की गई 11.2% की YTD वृद्धि शामिल है जिसने इस अवधि के दौरान  उद्योग की वृद्धि (अनुमानित 8.8% YTD) को पीछे छोड़ दिया है। साल दर साल अपने बिक्री प्रदर्शन को तेजी से आगे बढ़ाते हुए, सोनालीका पिछले 6 वर्षों से (FY'18 - FY'23) प्रतिवर्ष 1 लाख ट्रैक्टर से अधिक की बिक्री कर रहा है।


सोनालीका ट्रैक्टर्स ने वित्त वर्ष'18 में 12 महीनों में पहली बार 1 लाख ट्रैक्टर बिक्री की शानदार उपलब्धि हासिल की थी। टीम की उत्तम योजनाएं और अनुकूलित उत्पाद पोर्टफोलियो ने कंपनी को वित्त वर्ष रिकॉर्ड मे सुधार लाने हेतु सक्षम बनाया है जो कंपनी का सही दिशा में रणनीतिक पहल होने का प्रमाण देता है। चाहे वह बेहतर उत्पाद हो या सर्विस, सोनालीका हर कदम पर अपने मिशन पर ध्यान केंद्रित करते हुए किफ़ायती फार्म समृद्धि सुनिश्चित करता है।



प्रभावशाली प्रदर्शन पर अपने विचार साझा करते हुए, श्री रमन मित्तल, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, ने कहा, “मुझे यह साझा करते हुए बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है कि हमने सबसे तेज़ 1 लाख ट्रैक्टर बिक्री को केवल 8 महीनों में ही दर्ज कर लिया है।


हमारी बाज़ार में मज़बूत पकड़ और किसान के साथ हमारे जुड़ाव के आधार हमने ये उपलब्धि हासिल की है | एक समय में 50,000 ट्रैक्टर बिक्री लक्ष्य साधने से लेकर पिछले 6 वर्षों से लगातार 1 लाख ट्रैक्टर से ज़्यादा बिक्री का लक्ष्य हासिल करना इस बात का प्रमाण देता है कि हम अपने वादों को देश विदेश में पूरा कर रहे हैं।


किसान लगातार कृषि मशीनीकरण द्वारा उच्च उत्पादकता और आय में बढ़ोतरी की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जिससे ट्रैक्टर बिक्री आज केवल त्योहारी मौसम तक ही सीमित नहीं है। हम अपने ग्राहकों के अटूट विश्वास के लिए आभारी हैं और आगे भी हम दुनिया भर के किसानों के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करते रहेंगे।"

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]