Gujarat Election Result : पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हार्दिक पटेल ने AAP के अमरसिंह ठाकोर को हराया

वहीं विरमगाम से कांग्रेस के निवर्तमान विधायक लाखाभाई भरवाड को 42,412 वोट मिले हैं। हार्दिक पटेल विरमगाम तालुका के चंद्रनगर गांव के रहने वाले हैं। वहीं भावनगर ग्रामीण सीट से भाजपा के परसोत्तमभाई ओ. सोलंकी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रेवतसिंह गोहिल (होईदड़) को 73,484 वोटों के अंतर से हराया है।
सोलंकी को जहां 1,16,034 वोट मिले हैं, वहीं गोहिल को 42,550 वोट मिले हैं। राज्य के पूर्व मंत्री सोलंकी की 1998 से 2017 के बीच विधानसभा चुनावों में छठवीं जीत है। वहीं झगडीया सीट 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए सौगात की तरह है।
इस सीट से भाजपा प्रत्याशी रीतेशकुमार रमनभाई वसावा (कालाभाई) ने अनुभवी आदिवासी नेता व निर्दलीय प्रत्याशी छोटूभाई अमरसिंह वसावा को 23,500 वोटों के अंतर से हरा दिया है। भाजपा प्रत्याशी रीतेशकुमार को जहां 89,933 वोट मिले हैं, वहीं निर्दलीय वसावा को 66,433 वोट मिले हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/iC35lHh
via IFTTT
Post A Comment
No comments :