उद्धव ने उठाया सवाल, शिंदे खेमे के मंत्रियों के खिलाफ आरोपों के पीछे क्या भाजपा का हाथ है?
पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने मुख्यमंत्री शिंदे और उनके खेमे के विधायकों द्वारा बाल ठाकरे के पोस्टर का इस्तेमाल किए जाने की भी आलोचना की तथा कहा कि ये तस्वीरें उनके (उद्धव के) द्वारा खींची गई थीं।
उन्होंने शिंदे पर तंज करते हुए कहा कि तस्वीरें इस्तेमाल करने के लिए उनके पास दिमाग नहीं है और वे राज्य में शासन कर रहे हैं। इस तरह का बुलबुला (शिवसेना के बागी विधायक) ज्यादा देर तक नहीं टिकेगा, उन्हें फोड़ने के लिए महज एक पिन की जरूरत है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिदिन घोटाले हो रहे हैं, कुछ नैतिकता बची होनी चाहिए। मैंने एक मंत्री को बर्खास्त कर दिया था। इसलिए क्या सभी घोटालेबाजों ने अपने घोटाले छिपाने के लिए पाला बदल लिया? उन्होंने दावा किया कि नए साल में किसी भी समय चुनाव की घोषणा हो सकती है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from समाचार https://ift.tt/Qt9iKjy
via IFTTT
Post A Comment
No comments :