FIFA World Cup 2022 Final : अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया, मेसी का सपना पूरा
अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेसी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई जिससे वे 2014 में चूक गए थे। डिएगो मैराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। मेसी को गोल्डन बॉल का अवॉर्ड भी मिला।
मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाए बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल-पल पलटता रहा।
अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेस्सी (23वां मिनट) और एंजेल डि मारियो (36वां मिनट) के गोलों के दम पर 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींच दिया।
अतिरिक्त समय में मेस्सी ने 108वें मिनट में गोल दागा तो एमबाप्पे ने 10 मिनट बाद फिर बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींच दिया।
शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जबकि फ्रांस के किंग्स्ले कोमैन और ओरेलियेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गए ।
फुटबॉल के विश्व कप के चैम्पियन की लिस्ट
- 1930 : उरुग्वे
- 1934 : इटली
- 1938 : इटली
- 1950 : उरुग्वे
- 1954 : पश्चिम जर्मनी
- 1958 : ब्राजील
- 1962 : ब्राजील
- 1966 : इंग्लैंड
- 1970 : ब्राजील
- 1974 : पश्चिम जर्मनी
- 1978 : अर्जेंटीना
- 1982 : इटली
- 1986 : अर्जेंटीना
- 1990 : पश्चिम जर्मनी
- 1994 : ब्राजील
- 1998 : फ्रांस
- 2002 : ब्राजील
- 2006 : इटली
- 2010 : स्पेन
- 2014 : जर्मनी
- 2018 : फ्रांस
- 2022 : अर्जेंटीना
Edited by Sudhir Sharma
from समाचार https://ift.tt/79wFJI8
via IFTTT
Post A Comment
No comments :