एलन पुणे के 38 स्टूडेंट्स इंडियन नेशनल ओलम्पियाड के लिए चयनित
पुणे : इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम देने के लिए देश में विख्यात एलन कॅरियर इंस्टिट्यूट इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले ओलम्पियाड में भी श्रेष्ठता साबित कर रहा है।
एलन के स्टूडेंट्स लगातार हर ओलम्पियाड में छाप छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में सत्र 2023 के लिए इंटरनेशनल ओलम्पियाड के प्रथम चरण की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद परिणाम शनिवार को जारी किए गए।
एलन कॅरियर इंस्टिट्यूट पुणे के सेंटर हेड अरूण जैन ने बताया कि होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) के निर्देशन में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आईएपीटी) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में विभिन्न विषयों के द्वितीय चरण इंडियन नेशनल ओलम्पियाड के लिए एलन पुणे के 38 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
इसमें नेशनल केमेस्ट्री ओलम्पियाड के लिए 3, बॉयलोजी के लिए 7, फिजिक्स के लिए 3, मैथ्स के लिए 5, एस्ट्रोनोमी ग्रेड ए के लिए 3 ओर ग्रेड बी के लिए 10 स्टूडेंट्स तथा जूनियर साइंस ओलम्पियाड में 3 तथा ZIO के ४ विद्यार्थियों का चयन हुआ। इंडियन नेशनल मैथ्स ओलम्पियाड की परीक्षा 15 जनवरी को आयोजित की जाएगी, शेष विषयों की परीक्षा 28 व 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
ओलम्पियाड में छह चरण होते हैं, यह दूसरे चरण की परीक्षा है। इसके बाद नेशनल लेवल और फिर कैम्प के लिए परीक्षा होगी। पांचवा चरण इंटरनेशनल लेवल पर टीम चयन का होगा, जो भारत का प्रतिनिधिस्त्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करेगी।
Post A Comment
No comments :