बेंगलुरु में स्कूटी सवार शख्स ने 71 साल के बुजुर्ग को एक किलोमीटर तक घसीटा, Viral हुआ वीडियो
मुथप्पा ने स्कूटर को पकड़ने की कोशिश की ताकि युवक भाग नहीं जाए और इस क्रम में स्कूटर सवार युवक ने मुगदी रोड पर उन्हें करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा।
पुलिस ने बताया कि स्कूटर सवार युवक को हिरासत में ले लिया है और पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Shocking video of a man being dragged on the streets of Bengaluru by a biker has emerged. The biker is said to have crashed into a car after which he tried to flee from the spot, the driver tried to hold on to him when he began to drag him & flee.Incident from Magadi road. pic.twitter.com/ybTB6LwXlU
— Deepak Bopanna (@dpkBopanna) January 17, 2023
मुथप्पा ने कहा कि वह घमंडी था, वह मेरी बोलेरो गाड़ी को पीछे से टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका और भागने की कोशिश की। इसलिए मैं उसे छोड़ना नहीं चाहता था। उसने बचने की पूरी कोशिश की और चाहता था कि मैं उसका स्कूटर छोड़ दूं, वह किसी तरह स्कूटर पर सवार हो गया... कुछ ऑटो चालकों और बाइक सवार लोगों ने उसे पकड़ लिया।
उन्होंने कहा कि लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया और मुझे उपचार किया गया गया है। वहां कई लोग जमा हो गए और उन्होंने उसे पीटा भी। अगर उसने मेरे वाहन को टक्कर मारने के बाद अफसोस जता देता तो मैं उसे जाने देता... मेरे जूते और नयी पैंट से मेरा काफी बचाव हुआ। भाषा Edited by Sudhir Sharma
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/Giwrhzk
via IFTTT
Post A Comment
No comments :