Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

चन्नी ने कहा कि आप सरकार विदेश से लौटने के बाद मुझे निशाना बना रही है, मुझे गिरफ्तार करने के लिए जमीन तैयार कर रही है

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी (आप) नीत राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को दावा किया कि उनके विदेश से लौटने के बाद से यह उनके पीछे पड़ी हुई है और उन्हें गिरफ्तार करने का आधार तैयार कर रही है। अमेरिका और कनाडा में कुछ महीने बिताने के बाद चन्नी हाल में पंजाब लौटे हैं। चन्नी ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया कि बठिंडा के एक निवासी ने उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर हुए दास्तान-ए-शहादत घोटाले की जांच की मांग करते हुए एक शिकायत के साथ सतर्कता ब्यूरो का रुख किया था।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पिछले साल के दास्तान-ए-शहादत कार्यक्रम में अत्यधिक व्यय हुआ और अतिरिक्त धन को चन्नी के बेटे की शादी में इस्तेमाल किया गया। चन्नी ने कहा, ‘‘यह कुछ और नहीं, बल्कि मुझे बदनाम करने की एक साजिश है...बेबुनियाद आरोप लगाये गये हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनके बेटे की शादी नवंबर में दास्तान-ए-शहादत कार्यक्रम से एक महीने पहले अक्टूबर 2021 में हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बेटे की शादी के वक्त सरकारी कार्यक्रम की कोई चर्चा तक नहीं थी।’’

मुख्यमंत्री आवास से किये गये भोजन के आर्डर पर सरकार द्वारा तीन महीने के 60 लाख रुपये के बिल का भुगतान किये जाने पर चन्नी ने कहा, ‘‘मैंने कभी शराब नहीं पी, मैं शाकाहारी हूं और सात्विक खाना खाता हूं।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर किसी ने भोजन किया है, तो वे पंजाब के लोग हैं, क्योंकि सैकड़ों की संख्या में लोग उनसे मिलने आते थे। आप सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जिस दिन मैं विदेश से आया, सतर्कता ब्यूरो ने मुझे गिरफ्तार करने के लिए आधार तैयार करना शुरू कर दिया।

जब मैं हाल में (दिवंगत गायक सिद्धू) मूसेवाला के (मानसा स्थित) घर जा रहा था, मुझे एक फोन आया और उन्होंने कहा कि यदि मैं वहां गया तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बैंक खाते, जमीन के विवरण, जो कुछ मेरे पास हैं---वे हर चीज को सत्यापित कर रहे हैं। सतर्कता (ब्यूरो) हर तरह की जांच कर रहा है।’’ चन्नी ने आरोप लगाया कि आप सरकार पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बजाय कांग्रेस मुक्त बनाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब नगर निकाय चुनाव आ रहे हैं। आपने देखा होगा कि वे कांग्रेस के हिंदू नेताओं को निशाना बना रहे हैं-चाहे वे लुधियाना, जालंधर, अमृतसर में क्यों ना हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपने देखा है कि कैसे उन्होंने (कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री भारत भूषण) आशु को निशाना बनाया और गिरफ्तार कर लिया। वे (कांग्रेस के एक और नेता) ओपी सोनी के साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/YxbdJBi
via IFTTT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]