रेलमंत्री ने दी राज्यसभा में जानकारी, कोहरे के कारण 2400 से अधिक रेलगाड़ियां देरी से चलीं
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कह कि कि राजधानी, शताब्दी और दूरंतो रेलगाड़ियों में फ्लेक्सी किराया लागू किया गया है और अभी 144 रेलगाड़ियों में फ्लेक्सी किराया लागू है। उन्होंने कह कि कि इस समय फ्लेक्सी किराया योजना का दायरा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। मंत्री ने बताया कि 2017-18 से 2021-22 तक के 5 साल के दौरान फ्लेक्सी किराए से प्राप्त अतिरिक्त आय करीब 3,357 करोड़ रुपए है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from समाचार https://ift.tt/dQtY49I
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :