मोदी जी! कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का दर्द भी सुन लीजिए...
नई दिल्ली। हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा पूर्ण कर जम्मू कश्मीर से लौटे राहुल गांधी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की मुश्किलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। राहुल ने यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की थी।
राहुल ने मोदी को लिखे पत्र में लिखा- प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए थे। उन्होंने कहा कि मैं इस पत्र के माध्यम से कश्मीरी पंडितों के दुखद हालातों के बारे में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। आतंकवादियों ने द्वारा कश्मीरी पंडितों एवं अन्य लोगों की टारगेटेड हत्याओं ने घाटी में डर और निराशा का माहौल बना दिया है।
कांग्रेस नेता ने पत्र में आगे कहा कि भारत को प्रेम और एकता के सूत्र में पिरोने के लिए भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पड़ाव में कश्मीरी पंडितों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर मुझसे मिला था। उन्होंने बताया कि सरकार के अधिकारी उन्हें कश्मीर घाटी में वापस काम पर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2023
आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है।
आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे। pic.twitter.com/1LnxDkT8i9
इन हालातों में टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है। हालात सुधरने और सामान्य होने तक इन कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अन्य सेवाएं ली जा सकती हैं। आज जब इन लोगों को हमदर्दी और अपनेपन की उम्मीद है, तब उपराज्यपाल द्वारा उनके लिए 'भिखारी' जैसे शब्दों का प्रयोग गैर जिम्मेदाराना है। शायद आप स्थानीय प्रशासन की असंवेदनशील शैली से परिचित न हों।
राहुल ने पत्र में कहा कि मैंने कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को भरोसा दिया है कि उनकी चिंताओं और मांगों को आप तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। मुझे उम्मीद है आप इस दिशा में उचित कदम उठाएंगे। माता खीर भवानी की कृपा आप पर बनी रहे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
from समाचार https://ift.tt/o78txIM
via IFTTT
Post A Comment
No comments :