एलन पुणे के 8 स्टूडेंट्स ने 99.9 से अधिक पर्सेंटाइल स्कोर किया
जेईई-मेन रिजल्ट : एलन के 8 स्टूडेंट्स को ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल, 2073 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर
पुणे : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।
एलन पुणे के सेंटर हैड अरुण जैन ने बताया कि जेईई मेन जनवरी सेशन-2023 के रिजल्ट में एलन पुणे के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एलन पुणे के 8 स्टूडेंट ने 99.9़ पर्सेन्टाइल एवं इससे ज्यादा स्कोर किए है। इसी प्रकार 52 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेन्टाइल से ज्यादा, 142 स्टूडेंट्स ने 95 पर्सेन्टाइल एवं इससे ज्यादा एवं 209 स्टूडेंट्स ने 90 पर्सेन्टाइल एवं ज्यादा स्कोर किए हैं।
अरुण जैन ने बताया कि एलन की स्ट्रांग टीचिंग स्ट्रैटेजी स्टूडेंट्स के लक्ष्य प्राप्त करने में मददगार रहती है। एलन स्ट्रैटेजी, स्टूडेंट्स की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों का साथ ही सफलता तक ले जाता है।
एलन के सफलताप्राप्त छात्रों की विडियो न्यूज देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
संस्था के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के 110 स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में, कैमेस्ट्री में 9 तथा मैथ्स में 21 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया। एलन के 2073 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है। इसमें 36 ने 99.99 पर्सेन्टाइल तथा 263 ने 99.9 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। एलन के 8 स्टूडेंट्स ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।
इसमें एलन क्लासरूम स्टूडेंट कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेन्द्र शिंदे एवं कृष गुप्ता शामिल हैं। इसके साथ ही दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े छात्र अभिनीत मजेते एवं मयंक सोनी ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।
Post A Comment
No comments :