Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

सैमसंग गैलेक्सी एस 23 सीरीज़ ने 24 घंटों में प्रिबुकिंग्स का बनाया रिकॉर्ड


पुणे : भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग की नई लॉन्च की गई गैलेक्सी एस 23 सीरीज़ ने प्रि-बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया है। पहले 24 घंटों में भारत में गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ की 140,000 से ज्यादा यूनिटें प्रि-बुक की गई हैं, जो सैमसंग की फ्लैगशिप डिवाईसेज़ के लिए एक नया रिकॉर्ड है।


सैमसंग ने 2 फरवरी को देश के ऑनलाईन एवं ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर अपनी नई गैलेक्सी एस 23 सीरीज़ की प्रि-बुकिंग शुरू की थी।


 ‘‘गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ ने एक पूरी पीढ़ी को पीछे छोड़ दिया है। इसमें सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन प्रस्तुत किए गए हैं, जो पर्यावरण के अपने प्रभाव को भी काफी कम कर देंगे। पहले 24 घंटों में रिकॉर्ड स्तर पर की गई प्रि-बुकिंग गैलेक्सी एस 23 सीरीज़ की अत्याधुनिक कैमरा क्षमताओं, भविष्य के लिए तैयार मोबाईल गेमिंग अनुभव और ईको-फ्रेंडली सामग्री के लिए भारतीय उपभोक्ताओं के उत्साह को प्रदर्शित करती हैं। नई  सीरीज़ नोएडा की फैक्ट्री में बनाई जाएगी, जिससे भारत में निर्माण और वृऋि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।’’


गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा में एडैप्टिव पिक्सल के साथ ऑल-न्यू 200 मेगापिक्सल का सैंसर है, जो बेहतरीन डिटेल्स के साथ इमेज कैप्चर कर सकता है। सुपर क्वाड पिक्सल एएफ के साथ रियर कैमरा लक्ष्य पर 50 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फोकस करता है।


गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ के फ्रंट कैमरा में ड्युअल पिक्सल ऑटो फोकस टेक्नॉलॉजी के साथ गैलेक्सी एस 23 नाईटोग्राफी का फीचर दिया गया है, जो कम रोशनी में भी फ्रंट कैमरा से बेहतरीन इमेज प्राप्त करने में मदद करता है। ड्युअल पिक्सल ऑटो फोकस टेक्नॉलॉजी फ्रंट कैमरा से 60 प्रतिशत ज्यादा तेज फोकस प्रदान करती है।


गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ के वीडियो सुपर एचडीआर, बेहतर न्वाईज़ कंट्रोल एलगोरिद्म, और रात में ज्यादा स्मूथ एवं शार्प आउटपुट के लिए दोगुना चौड़े ओआईएस की मदद से ज्यादा सिनेमेटिक बनते हैं।


गैलेक्सी एस 23  में कस्टम डिज़ाईन का स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 मोबाईल प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया का सबसे तेज मोबाईल ग्राफिक्स प्रदान करता है। गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ में भरोसेमंद गेमिंग के लिए 2.7 गुना ज्यादा बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर है।


गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ ने मोबाईल गेमिंग का स्तर बहुत ऊँचा कर दिया है। गैलेक्सी एस 23  अल्ट्रा मेनस्ट्रीम मोबाईल गेमिंग के लिए रियल-टाईम रे ट्रेसिंग को सपोर्ट करता है। इसलिए यूज़र्स को दृश्यों की काफी ज्यादा जीवंत रेंडरिंग दिखाई देगी, इसकी टेक्नॉलॉजी रोशनी की हर किरण को साईमुलेट और ट्रैक कर लेती है। 


गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ को पर्यावरण के अनुरूप बनाया गया है। गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ बनाने में रिसाईकल्ड सामग्री का उपयोग किया गया है, जिसमें प्रि-कंज़्यूमर रिसाईकल्ड एलुमीनियम, रिसाईकल्ड ग्लास, और पोस्ट कंज़्यूमर रिसाईकल्ड प्लास्टिक शामिल है, जो खराब हो चुके फिशिंग नेट, वाटर बैरेल्स, और पॉलीइथाईलीन टेट्राफ्थेलेट (पेट) बोतलों से प्राप्त होती है। गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ में आर्मर एलुमीनियम फ्रेम के साथ फ्रंट और बैक दोनों पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा है।


गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ के साथ चार जनरेशन के ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स और पाँच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ में सैमसंग नॉक्स की सुरक्षा है, जिसे सरकार और उद्योग से बाजार में किसी भी अन्य मोबाईल डिवाईस, प्लेटफॉर्म, या समाधान के मुकाबले ज्यादा सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुके हैं।


मूल्य व उपलब्धता :

गैलेक्सी एस 23  सीरीज़ की प्रि-बुकिंग 2 फरवरी से सभी अग्रणी ऑनलाईन एवं ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है।

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]