सरकार चाइल्ड हेल्पलाइन '1098' के लिए मानक संचालन प्रक्रिया लेकर आई
इन नियंत्रण कक्ष में चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला हेल्पलाइन एकसाथ होंगी ताकि महिलाओं और बच्चों से संबंधित फोन कॉल पर एक ही स्थान से कदम उठाया जा सके। मानक संचालन प्रक्रिया के तहत हेल्पलाइन संचालक विधि, सामाजिक कार्य, समाज शास्त्र, सामाजिक विज्ञान और मनोविज्ञान में से किसी एक विषय में स्नातकोत्तर होगा तथा प्रशासनिक व्यवस्था या फिर गैरसरकारी कार्यक्रमों का उसके पास कम से कम 5 साल का अनुभव होगा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from समाचार https://ift.tt/grWYGZk
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :