Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

BJP Foundation Day: भाजपा का 44वां स्थापना दिवस आज, PM मोदी 10 लाख कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

BJP Foundation Day Updates: भारतीय जनता पार्टी आज 43 साल की हो गई। साल 1980 में आज ही के दिन यानि की 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत हुई थी। आज अपनी स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी की ओर से देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय में होगा। जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ध्वजारोहण करेंगे। उसके बाद वो कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। भाजपा अध्यक्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने कहा कि पार्टी ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर 6 अप्रैल 2023 से 14 अप्रैल डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती तक एक विशेष सप्ताह मानाने का निर्णय किया है।



सभी सांसदों को संसद में रहने का निर्देश जारी-


भाजपा महासचिव तरुण चुग ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की जाएगी। इस मौके पर सभी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी जी का संबोधन सुनेंगे। स्थापना दिवस को लेकर पार्टी ने अपने सभी सांसदों को गुरुवार को संसद में रहने के लिए कहा है।

पूरे देश में दीवार लेखन का काम होगा-

इसके साथ ही स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी पूरे देश में दीवार लेखन का काम भी किया जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद दिल्ली में एक बूथ पर जाकर दीवार लेखन का काम करेंगे। भाजपा आज से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक विशेष सप्ताह मनाएगी।

पार्टी ने कार्यकताओं को कहा है- 11 अप्रैल को समाज सुधारक ज्योति बा फुले की जयंती और 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती सभी बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश कार्यालयों पर मनाएं।


भाजपा का संक्षिप्त इतिहास-


भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। इससे पहले इसका नाम जनसंघ था, जिसका 1977 में जनता पार्टी में विलय हो गया था। पार्टी के संस्थापकों में श्याम प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय का नाम विशेष रूप में लिया जाता है। बाद में भाजपा ने धीरे-धीरे अपना कद बढाया। अटल बिहारी वाजपेयी इस पार्टी से प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता थे। 2014 के बाद से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी काफी तेजी से बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें - भाजपा की बैठक में बोले PM Modi- तैयार रहे सांसद, क्षेत्र में बताएं 9 साल की उपलब्धियां



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mioM5wE
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]