Espionage के मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व एफबीआई एजेंट रॉबर्ट हैंसेन की जेल में मौत
वाशिंगटन। रूस के लिए जासूसी करने के जुर्म में दोषी ठहराए गए एफबीआई के पूर्व एजेंट रॉबर्ट हैंसेन की सोमवार को जेल में मौत हो गई। वह 79 वर्ष का था। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के अनुसार, उसने 1985 में रूस को राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी गोपनीय जानकारियां देना शुरू कीं और 16 वर्षों तक इस काम को अंजाम देता रहा। बदले में उसे 14 करोड़ डॉलर से अधिक की नकदी और हीरे आदि मिले। कारागार के अधिकारियों ने बताया कि रॉबर्ट हैंसेन कोलोराडो के फ्लोरेंस में एक संघीय जेल में अपनी कोठरी में बेसुध मिला और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: 49 देशों के 600 ऑफिसर्स, सिंगापुर में क्यों जुटी जासूसों की मंडली? RAW के अधिकारी भी रहे मौजूद
एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हैंसेन की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। हैंसेन 2001 में जासूसी और अन्य आरोपों से जुड़े 15 मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद बिना पैरोल के जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। कारागार ब्यूरो के अनुसार, एफबीआई को हैंसेन की मौत की सूचना दे दी गई है। वह जुलाई 2002 से कोलोराडो की जेल में बंद था।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/1myHSoL
Post A Comment
No comments :