चीन की नई चाल, अक्साई चिन में तेजी से कर रहा निर्माण, जानें भारत की कैसे बढ़ा सकता है परेशानी
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन दोनों के सैनिक तैनात हैं। दोनों देशों के बीच अभी भी बॉर्डर पर विभिन्न मसलों को लेकर टेंशन है। अभी कुछ दिनों पहले ही एलएसी के पास चीन की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। एलएसी पर चीनी सेना ने तैयारी बढ़ दी है। हवाई क्षेत्र, हेलीपैड निर्माण भी तेजी से चल रहा है। वहीं अब अक्साई चिन को लेकर भी चीन की करतूत उजागर हुई है। अमेरिका के थिंक टैंक चैटहम हाउस ने दावा किया है कि चीन विवादित अक्साई चिन में भी निर्माण कर रहा है। वो इलाकों में सड़कें, आउटपोस्ट, कैंप और हेलीपोर्ट बनाने में लगा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: BRICS Group | ब्रिक्स समूह के विस्तार का काम अभी भी जारी है, विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान
यूके स्थित थिंक टैंक की रिपोर्ट अक्टूबर 2022 से छह महीनों में ली गई सैटेलाइट तस्वीरों के विश्लेषण पर आधारित है और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के चीनी पक्ष पर बुनियादी ढांचे के बड़े पैमाने पर रैंपिंग के अन्य सबूतों पर आधारित है। चैटहम हाउस को रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के नाम से भी जाना जाता है। उसने बताया है कि अक्साई चिन की सैटेलाइट तस्वीरें विस्तारित सड़कें, चौकी और पार्किंग क्षेत्र, सौर पैनल और यहां तक कि हेलीपैड से सुसज्जित आधुनिक मौसमरोधी शिविर दिखाती हैं।
इसे भी पढ़ें: छिपा है कौन सा रहस्य? जमीन में 10 हजार मीटर गहरा गड्ढा कर रहा चीन, 16 हजार मस्जिदें कर दी गायब
2020 के बाद से एलएसी के साथ चीन के हवाई क्षेत्रों के विस्तार ने पीएलए के लिए व्यापक संचालन करने और कुछ क्षेत्रों में भारत के तुलनात्मक लाभों का मुकाबला करने की क्षमता पैदा की है। सीमा गतिरोध ने भारत-चीन संबंधों को छह दशक के निचले स्तर पर ले लिया है। विशेष रूप से जून 2020 में गालवान घाटी में एक क्रूर संघर्ष के बाद 20 भारतीय सैनिकों और कम से कम चार चीनी सैनिकों की मौत हो गई थी। भारत के शीर्ष नेतृत्व ने कहा है कि एलएसी पर असामान्य स्थिति को दूर करने के लिए कदम उठाए जाने तक संबंधों को सामान्य नहीं किया जा सकता है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/50gSNz8
Labels
International
Post A Comment
No comments :