शिकागो में यात्री ट्रेन के रेल उपकरण से टकराने से कम से कम 19 यात्री घायल
शिकागो में एक यात्री ट्रेन के बृहस्पतिवार सुबह एक रेल उपकरण से टकरा जाने के कारण कम से कम 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर बनी हुईहै। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शिकागो दमकल विभाग ने कहा कि शिकागो ट्रांजिट अथॉरिटी (सीटीए) की एक ट्रेन शहर के उत्तरी हिस्से में पूर्वाह्न करीब 11 बजे पटरी पर गिरे उपकरण के एक टुकड़े से टकरा गई। दमकल विभाग के प्रवक्ता लैरी लैंगफोर्ड ने ‘शिकागो सन-टाइम्स’ को बताया कि तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं, जबकि 16 अन्य को मामूली चोटें आईं।
लैंगफोर्ड ने घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई। हावर्ड सीटीए स्टेशन के पास हादसे वाले स्थान पर कम से कम 15 एम्बुलेंस भेजी गईं। सीटीए ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि दुर्घटना के कारण उसकी विभिन्न ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/T6VpWkP
Post A Comment
No comments :