Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने शुक्रवार को मचाया गदर, 6वें दिन कलेक्शन लाया आंधी
Box Office Collection: टाइगर 3 (Tiger 3) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए शुक्रवार को 6 दिन हो चुके हैं, ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ की फिल्म का क्रेज हर दिन बढ़ता जा रहा है, भाईजान का एक्शन उनके फैंस को थिएटर्स पर जाने के लिए मजबूर कर रहा है। टाइगर 3 ने इतिहास रचते हुए 200 करोड़ का शानदार कलेक्शन अपने नाम कर लिया है, अब Sacnilk ने जो आंकड़े बताए हैं उसके अनुसार शुक्रवार को 6वें दिन यानी 17 नवंबर को धाकड़ कमाई की है जो देखने लायक है।
टाइगर 3 ने किया 6वें दिन धमाका (Tiger 3 Box Office Collection Day 6)
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार टाइगर 3 ने अपने पहले शुक्रवार को ही जबरदस्त कमाई की है, सलमान खान की टाइगर 3 ने छठे दिन यानी 17 नवंबर शुक्रवार को 13 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है, अब फिल्म की कुल कमाई 200.65 करोड़ हो गई है।
'टाइगर 3' से वीकेंड पर एक और बड़े कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है दीवाली पर रिलीज हुई टाइगर 3 ने अबतक अपने फैंस को बॉक्स ऑफिस पर लाने को मजबूर कर दिया है, फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है और इस वीकेंड भी ये फिल्म उम्दा कमाई करेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gbBQ0cA
Post A Comment
No comments :