Canada: सप्ताह भर पहले आग में झुलसने के कारण जान गंवाने वाले तीन लोग भारतीय मूल के थे
कनाडा के ओंटारियो प्रांत में पिछले सप्ताह घर में ‘संदिग्ध’ तौर पर आग लगने के कारण जान गंवाने वालों की पहचान भारतीय मूल के दंपती और उनकी बेटी के रूप में हुई है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पील पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सात मार्च को ब्रैम्पटन के बिग स्काई वे और वैन किर्क ड्राइव क्षेत्र में एक घर में संदिग्ध हालात में आग लग गई थी।
आग बुझने के बाद पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वहां मानव अवशेष बरामद किए गये, लेकिन उस समय मरने वालों की पहचान और संख्या का पता नहीं चल सका था। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान शुक्रवार को भारतीय मूल के राजीव वारिकू (51), उनकी पत्नी शिल्पा कोठा (47) और बेटी महक (16) के रूप में हुई है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/9rMVEdw
Labels
International
Post A Comment
No comments :