इस TV शो ने 'रामायण' को भी पछाड़ा, मिली बेस्ट TRP, फ्री में यहां देख सकते हैं शो
Jaanaki TRP: कई फेमस फिल्में जैसे 'परदेस', 'राम लखन', 'ताल', 'विश्वनात' आदि के लिए जाने जाने वाले सुभाष घई (Subhash Ghai) को एक और शानदार सक्सेस मिली है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी 'मुक्ता आर्ट्स' (Mukta Arts) के पहले टेलीविजन शो 'जानकी' (Jaanaki TV Show) ने जबरदस्त TRP हासिल की है।
'जानकी' की TRP
'जानकी' को 2.95 की टॉप TRP हासिल हुई है। ऐसे में सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि TV में TRP बहुत मायने रखती है। और पिछले हफ्ते 2.95 की टॉप TRP हासिल करने के लिए दूरदर्शन चैनल (Doordarshan Channel) पर जानकी... हमारा टीवी सीरियल के लिए मुक्ता आर्ट्स की टीम को बधाई। अब तक का टॉप शो।
यह भी पढ़ें:
भरी महफिल में खानजादी ने अभिषेक कुमार को लेकर बोल दी ऐसी बात, 34 सेकंड का वीडियो वायरल
कैसी है जानकी की कहानी?
जानकी एक ऐसी बेटी की कहानी है, जो लाइफ की चुनौतियों का सामना करती है।
यह भी पढ़ें:
'तारक मेहता...' की 'बबीता जी' हैं करोड़ों की मालकिन, नेटवर्थ जान बोल उठेंगे 'OMG इतना पैसा'
सुभाष घई बताते हैं कि इस कहानी को गांवों से लेकर शहरों तक, लाखों दर्शक देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HQMSXaJ
Post A Comment
No comments :