18000 भारतीयों...ट्रंप ने मोदी से फोन पर क्या कहा ऐसा, फरवरी में अमेरिका दौरे का झट से बन गया प्लान
प्रधानमंत्री मोदी और नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में हुई बातचीत ने कई द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों को नई धार दी है। हालांकि इस बातचीत में अवैध अप्रवासियों का मुद्दा सबसे बड़ा चर्चा का विषय बन गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं ने व्यापार, तकनीक, निवेश, रक्षा और ऊर्जा संबंधी साझेदारी के आयामों पर चर्चा की। साथ ही यूक्रेन और पश्चिम एशिया जैसे मुद्दों पर भी बात की। दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति और सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता दोहराई और आगे भी संपर्क में रहने की बात कही। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप और मोदी के बीच ये पहली बातचीत है। जिसमें कई अहम मुद्दों पर बात हुई। प्रवासियों को वापस भारत में लेने के मुद्दे पर गहनता से चर्चा हुई। मोदी के साथ अप्रवासन पर चर्चा में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मोदी इस मामले पर सही कदम उठाएंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि फरवरी में पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। यानी राष्ट्रपति ट्रंप से पीएम मोदी की जल्द ही मुलाकात होने वाली है।
इसे भी पढ़ें: हैलो दोस्त! PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की फोन पर बात, विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर हुई चर्चा
दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ पहली बातचीत में अवैध अप्रवासियों को वापस लेने के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने भारत में रह रहे लगभग 18 हजार अवैध भारतीयों और अप्रवासियों को वापस भेजने का मुद्दा उठाया है। इसके अलावा ट्रंप ने अमेरिकी इमीग्रेशन सिस्टम में सुधार के लिए नई कार्यकारी आदेश जारी किए। जिनका प्रभाव न केवल भारत पर बल्कि दुनियाभर के देशों पर पड़ेगा। भारत अमेरिका में वैद्य माइग्रेशन का सबसे बड़ा स्रोत है। हर साल हजारों भारतीय एच1बी वीजा के तहत अमेरिका जाते हैं। लेकिन हाल के वर्षों में अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले भारतीयों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इनमें से कई लोग कनाडा और मैक्सिको की सीमाओं के माध्यम से अमेरिका पहुंचते हैं। ट्रंप प्रशासन ने इस मुद्दे को सख्ती से लिया है और भारत समेत अन्य देशों से अवैध अप्रवासियों को वापस लेने की प्रक्रिया तेज करने की उम्मीद जताई है। ट्रंप की इस नीति के पीछे अमेरिकी सीमाओं को सुरक्षित करने और रोजगार के अवसरों को अमेरिकी नागरिकों को प्राथमिकता देने की मंशा है।
इसे भी पढ़ें: हाथ में हथकड़ी, विमान में पानी भी नहीं, ट्रंप ने किया अपराधियों जैसा सलूक, नागरिकों के अपमान से भड़का ब्राजील
इस साल के अंत में ट्रम्प क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आने वाले हैं, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। उनके कॉल के बाद, मोदी ने एक्स पर कहा कि वह अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई देते हैं। भारतीय रीडआउट में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने प्रौद्योगिकी, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्र में भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति सहित वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। नेताओं ने संपर्क में बने रहने और जल्द ही पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीख पर मिलने पर सहमति व्यक्त की है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/4iB0nIG
Post A Comment
No comments :