PM Modi US Tour: मोदी जाएंगे अमेरिका, White House में होगी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात
व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका बुलाया है। ये निमंत्रण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भेजा गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने बीते सप्ताह शपथ ली थी, जिसकी बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत हुई है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस बातचीत में मोदी की अमेरिका दौरे पर चर्चा हुई है।
व्हाइट हाउस ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच देशों की मित्रता और रणनीतिक संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी के व्हाइट हाउस आने पर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते हमेशा अच्छे रहे है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप कई बार अपने दोस्त मोदी की तारीफ कर चुके है। ट्रंप के बुलावे के बाद मोदी पहले भी अमेरिका जा चुके है। पीएम मोदी के निमंत्रण पर डोनाल्ड ट्रंप भी भारत आए थे।
दोनों नेताओं के बीच हुई ये बात
प्रधानमंत्री ने इससे पहले 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रम्प से बात की थी। सूत्रों के अनुसार बातचीत के दौरान ट्रम्प ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक शानदार व्यक्ति बताया और कहा कि पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है। सूत्रों ने कहा कि ट्रम्प ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और वह पीएम मोदी और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं, सूत्रों ने कहा कि दोनों नेता विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।
एस जयशंकर ने लिया था शपथग्रहण में हिस्सा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर 20 जनवरी को ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया और ट्रम्प के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र ले गए थे। राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए प्रधान मंत्री के विशेष दूतों को भेजना सामान्य प्रथा रही है। जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/dD4hSjO
Post A Comment
No comments :