Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

जमीन से आसमान, आतंकियों का काम तमाम, कहां चल रहा सबसे बड़ा एनकाउंटर? घिरा 'मसूद अजहर'!

जम्मू में जैश के आका मसूद अजहर के पांच मोहरों को घेर लिया गया। इन आतंकियों का काम तमाम होने की वाला है। जंगल के इलाके में सुरक्षाबल तेजी से आतंकियों के लोकेशन के नजदीक पहुंच रहे हैं। जमीन से लेकर आसमान दोनो मोर्चों से ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। ड्रोन और चॉपर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के डीजी खुद हथियार लेकर आतंकवादियों के खात्मे के मिशन में जुटे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में साल 2025 का सबसे बड़ा एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों के रडार पर पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आका मसूद अजहर के पांच मोहरे हैं। जिनकी घेराबंदी हो चुकी है और दिन रात मुठभेड़ चल रही है। इनका बचना नामुमकिन है। कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल गांव में आतंकवाद विरोधी अभियान दूसरे दिन भी जारी है। सुरक्षा बल इलाके में छिपे आतंकवादियों के भारी हथियारों से लैस समूह की तलाश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: 30 मिनट तक गोलियों की गड़गड़ाहट की आवाज़... कठुआ में नर्सरी में छिपे आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए सेना का अभियान जारी

इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना तथा अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने 23 मार्च को अभियान शुरू किया था। सोमवार शाम को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे। उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू) भीम सेन टूटी भी थे। सुरक्षा बलों ने एक घने नर्सरी क्षेत्र को सील कर दिया है, जहां तीन से पांच आतंकवादियों के छिपे होने का संदेह है। तलाशी में सहायता के लिए ड्रोन (यूएवी) तैनात किए गए हैं, जिससे हथियारों और आपूर्ति का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है, जिसमें एम4 कार्बाइन मैगजीन, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने के पैकेट और प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे अन्य सामान शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

इस बीच, जारी गोलीबारी के दौरान सात वर्षीय बच्ची आंचल घायल हो गई। उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) कठुआ ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों से पता चलता है कि इलाके में चार से पांच आतंकवादियों के घुसपैठ करने का संदेह है। खेतों में काम कर रहे एक स्थानीय जोड़े ने कथित तौर पर हथियारबंद संदिग्धों को देखा और सुरक्षा बलों को सतर्क किया, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। हाल ही में घुसपैठ की कोशिशों को लेकर सुरक्षा अलर्ट बढ़ाए जाने के बाद यह मुठभेड़ हुई है। हताहतों या गिरफ़्तारियों के बारे में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। 



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/MWAVLmw
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]