पहले चक्रवात, फिर आग! अमेरिका के जंगलों में फिर भड़की आग, लगानी पड़ गई इमरजेंसी
अमेरिका का उत्तरी कैरोलीना जहां जंगल की आग ने तबाही मचा रखी है। अमेरिका का ये राज्य राजधानी वाशिंगटन से करीब 500 किलोमीटर दूर है। तटीय राज्य देश के पूर्वी कोने में पड़ता है। यहां 23 मार्च की दोपहर तीन अलग अलग इलाकों में आग लग गई। इन्हें तीन अलग अलग नाम भी दिए गए हैं। पहली ग्रीन रीवर को फायर ये करीब 1200 एकड़ की जमीन में फैली है। दूसरी डीप वुड फायर से तकरीबन 1700 एकड़ का क्षेत्र जल चुका है। तीसरी फिश हुक फायर इसमें 199 एकड़ का क्षेत्र जल चुका है। मतलब कुल मिलाकर अभी तक 3000 एकड़ से ज्यादा की जमीन आग की चपेट में आ चुकी है। राहत की बात ये है कि इस आग में किसी के जान जाने या घायल होने की खबर नहीं आई है। उत्तरी कैरोलीना इस आग का सामना तब कर रहा है जब वो पहले से ही हेलेन चक्रवात की चपेट में है।
इसे भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ मुकदमे करने वाले वकीलों पर होगी कार्रवाई, ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल को समीक्षा करने का आदेश दिया
चक्रवात हेलेन समुद्र के रास्ते ही उत्तरी कैरोलीना के कोस्ट तक आया था। अब ये शहर आग और चक्रवात दोनों को एक साथ झेल रहा है। गवर्नर जोश स्टीन ने कहा कि संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने राज्य को आग से निपटने में मदद करने के लिए अनुदान को मंजूरी दी है। पोल्क काउंटी सरकार ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी, जब ग्रीन रिवर गॉर्ज में 2,000 एकड़ से अधिक की ब्लैक कोव आग लगी। उत्तरी कैरोलिना कृषि और उपभोक्ता सेवा विभाग ने कहा कि आग पर 0% काबू पा लिया गया है। पोल्क काउंटी आपातकालीन प्रबंधन के अनुसार, क्षेत्र में पाँच सड़कों के निवासियों के लिए नए निकासी आदेश दिए गए थे।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी से मिले पीयूष गोयल-जयशंकर, US ट्रेड टैरिफ को लेकर हुई चर्चा
ब्लैक कोव फायर के क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सड़कों और सड़कों के निवासियों को खाली करने का आदेश दिया गया था, जिनमें से कुछ निवासियों को वापस लौटने की अनुमति दी गई थी। नए निकासी, ग्रहणशील ईंधन और सप्ताहांत में पानी गिराने वाले विमानों द्वारा आग से जली हुई धरती में जिद्दी गर्मी के बावजूद, अग्निशामकों ने कुछ विश्वास व्यक्त किया कि आग पर काबू पाने में प्रगति हो रही है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/hnqlGDF
Post A Comment
No comments :