Google Nano Banana: AI से फोटोज़ एडिटिंग की नई सुविधा भारत और अमेरिका में शुरू
Google ने हाल ही में अपनी नई AI-सक्षम इमेज एडिटिंग सुविधा 'Nano Banana' लॉन्च किया है, जो अब Google Search में उपलब्ध है। बता दें कि यह फीचर यूजर्स को Lens और AI Mode के जरिए तुरंत फोटो बदलने की सुविधा देता है। मौजूद जानकारी के अनुसार, इस सुविधा का ऐलान 16 अक्टूबर को कंपनी के आधिकारिक X अकाउंट के जरिए किया गया।
Nano Banana का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Android या iOS पर Google ऐप में Lens खोलना होगा। नई ‘Create’ मोड को पीले केले आइकन से चिन्हित किया गया है। यूजर्स सुझाए गए प्रॉम्प्ट्स जैसे “make a photo booth pic of me” का उपयोग कर सकते हैं या किसी फोटो को क्लिक करके अपने हिसाब से एडिट्स का विवरण दे सकते हैं। इसके बाद फॉलो-अप प्रॉम्प्ट्स से और बदलाव किए जा सकते हैं, और तैयार इमेजेज़ को परिवार और दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है।
गूगल ने एक डेमो वीडियो भी साझा किया, जिसमें एक महिला की तस्वीर को विंटेज ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो बूथ स्ट्रिप में बदला गया। उन्होंने AI से कहा कि “हर शॉट में मेरा फेस बदल दो,” जिसके परिणाम काफी प्रभावशाली और रचनात्मक दिखे।
गौरतलब है कि गूगल ने 13 अक्टूबर को ब्लॉग पोस्ट में कुछ टिप्स और ट्रिक्स भी शेयर कीं। यूजर्स, जो कैमरा श्योर महसूस करते हैं, वे रियर कैमरा का इस्तेमाल करें या गैलरी में मौजूद फोटो चुन सकते हैं। यह फीचर विचारों को विज़ुअलाइज़ करने के लिए आदर्श है, जैसे पालतू जानवरों के लिए हैलोवीन कॉस्ट्यूम की योजना बनाना। AI Mode पूरी तरह नई इमेज बनाने की सुविधा भी देता है और यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के जरिए स्टाइलिंग या समान प्रोडक्ट खोजने के लिए AI के साथ बातचीत जारी रख सकते हैं।
मौजूदा जानकारी के अनुसार, Nano Banana की इमेज एडिटिंग सुविधाएं फिलहाल अमेरिका और भारत में अंग्रेज़ी में उपलब्ध हैं। गूगल ने पुष्टि की है कि आने वाले महीनों में इसे अन्य देशों और भाषाओं में भी जारी किया जाएगा, जिससे AI-सक्षम क्रिएटिव टूल्स का वैश्विक विस्तार होगा हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/fQF6YtW
via IFTTT
Labels
International
Post A Comment
No comments :