Google One दिवाली ऑफर 2025: सिर्फ 11 रुपये में 2TB तक क्लाउड स्टोरेज
इस बार दिवाली पर गूगल ने अपने गूगल वन सब्सक्रिप्शन में विशेष ऑफर पेश किए हैं, जो यूजर्स को कम कीमत में एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज का लाभ उठाने का मौका देते हैं। बता दें कि ये ऑफर केवल Lite, Basic, Standard और Premium प्लान के यूजर्स के लिए हैं, जो गूगल फोटोज, Drive और Gmail में स्टोरेज की सुविधा देते हैं।
मौजूदा जानकारी के अनुसार, दिवाली के दौरान इन सब्सक्रिप्शन्स की कीमत सिर्फ 11 रुपये मासिक रखी गई है। तीन महीने की अवधि के बाद कीमतें फिर से सामान्य स्तर पर लौट जाएंगी। उदाहरण के तौर पर, गूगल लाइट प्लान, जो सामान्यतः 30 रुपये मासिक में उपलब्ध होता है और 30 GB स्टोरेज देता है, अब 11 रुपये में तीन महीने तक लिया जा सकता है।
इसी तरह, Basic और Standard प्लान भी 11 रुपये मासिक में उपलब्ध हैं, जो क्रमशः 100 GB और 200 GB स्टोरेज प्रदान करते हैं। उनका नियमित मूल्य क्रमशः 130 रुपये और 210 रुपये है और तीन महीने के बाद सामान्य दरें लागू हो जाएंगी। गौरतलब है कि Google One Premium प्लान, जो 2TB स्टोरेज के साथ आता है और सामान्यतः 650 रुपये मासिक है, दिवाली ऑफर में तीन महीने के लिए मात्र 11 रुपये में लिया जा सकता है।
इसके अलावा, गूगल वर्षिक प्लान्स पर भी दिवाली छूट दे रहा है। उदाहरण के लिए, Lite प्लान, जो सामान्यतः 708 रुपये सालाना है, अब 479 रुपये में उपलब्ध हैं। Basic और Standard सालाना प्लान क्रमशः 1,000 और 1,600 रुपये में उपलब्ध हैं, जबकि सामान्य कीमतें 1,560 और 2,520 रुपये हैं। Premium सालाना प्लान, जिसे पहले 7,800 रुपये में पेश किया जाता था, अब 4,900 रुपये में उपलब्ध हैं, जिससे यूजर्स 2,900 रुपये की बचत कर सकते हैं।
मौजूदा जानकारी के अनुसार, ये सालाना और मासिक ऑफर दोनों 31 अक्टूबर तक उपलब्ध हैं। बता दें कि Basic, Standard और Premium प्लान के यूजर्स अपनी स्टोरेज दूसरों के साथ साझा भी कर सकते हैं, जिससे परिवार या छोटे व्यवसाय के लिए यह सुविधा और भी उपयोगी बन जाती हैं।
इस दिवाली ऑफर के माध्यम से गूगल ने यूजर्स को उच्च क्षमता वाले क्लाउड स्टोरेज तक किफायती पहुँच सुनिश्चित की हैं और तकनीक प्रेमियों के लिए यह अवसर काफी फायदेमंद माना जा रहा हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/mUTSrn2
via IFTTT
Labels
International
Post A Comment
No comments :