Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

CAA प्रोटेस्ट या आरजेडी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी?

CAA प्रोटेस्ट या आरजेडी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी?

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का दौर देशभर में जारी हैं. कही शांतिपूर्ण तरीके से तो कही हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं.

इस बिल के खिलाफ माहौल तो खूब बना रहे हैं विरोधी पक्ष, मगर इस आंदोलन का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोग अपने अपने राजकीय लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करते नजर आते हैं.

आज सुबह 'बिहार बंद' के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता रास्ते पर उतरे थे.

एबीपी न्यूज के कैमरा के सामने भागलपुर के जिलाध्यक्ष बिहार बंद किस तरह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा हैं ये बता रहे थे. तभी अचानक एक रिक्शा सामने दिखते ही उसकी तोड़फोड़ मचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं.

यह घटना एबीपी न्यूज के कैमरा के सामने ही घटी. आरजेडी के ऐसे बेशरम और गुंडों द्वारा किस तरह दहशत मचा रखी यह सामने आया. एबीपी एंकर रुबिका लियाकत  इस वीडियो को ट्विटर के माध्यम से सामने लाया.



जैसे ही रुबिका का ट्वीट वायरल हुआ और आरजेडी के खिलाफ इंटरनेट पर मोर्चा खोला गया. इसके बाद लालू के बेटे तेजश्वी यादव ने ट्वीट कर रिक्शा की तोड़फोड़ मचाने वाले कार्यकर्ता को पार्टी के पद से निलंबित करने की और रिक्शा चालक को मुआवजा देने की घोषणा की.




जैसे तैसे आरजेडी की गुंडागर्दी रोकने की बात कर रहे तेजस्वी यादव अपनी पीठ थपथपाने लगे तभी और ट्वीट्स आने प्रारम्भ हुए, जिसमे पूरे बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा दहशत फैलानी की तथा तोड़फोड़ मचाने की अन्य घटनाएं दर्शायी गयी. 

पत्रकारों को भी नहीं बख्शा... 


लालूप्रसाद के झंडे हाथ में लिए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा और उनपर भी जानलेवा हमले किये गए.


किसी भी आंदोलन में इस तरह के असामाजिक तत्व उस आंदोलन को बदनाम करते दीखते हैं. बिहार में तो क्रिमिनल्स और राजनीती का पुराना गठजोड़ रहा हैं. दिनभर मेहनत कर कमाने वाले रिक्शा चालकों का नुक्सान कर किस तरह की लोकशाही की रक्षा आरजेडी जैसे तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दल करना चाहते हैं? इस सवाल का जवाब अब बिहार की जनता ने माँगना चाहिए. 

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]