CAA प्रोटेस्ट या आरजेडी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी?
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का दौर देशभर में जारी हैं. कही शांतिपूर्ण तरीके से तो कही हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं.
इस बिल के खिलाफ माहौल तो खूब बना रहे हैं विरोधी पक्ष, मगर इस आंदोलन का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोग अपने अपने राजकीय लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करते नजर आते हैं.
आज सुबह 'बिहार बंद' के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता रास्ते पर उतरे थे.
एबीपी न्यूज के कैमरा के सामने भागलपुर के जिलाध्यक्ष बिहार बंद किस तरह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा हैं ये बता रहे थे. तभी अचानक एक रिक्शा सामने दिखते ही उसकी तोड़फोड़ मचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं.
यह घटना एबीपी न्यूज के कैमरा के सामने ही घटी. आरजेडी के ऐसे बेशरम और गुंडों द्वारा किस तरह दहशत मचा रखी यह सामने आया. एबीपी एंकर रुबिका लियाकत इस वीडियो को ट्विटर के माध्यम से सामने लाया.
ऐसा कौन करता है भला? भागलपुर में कैमरा के सामने शांतिपूर्ण हालात का वादा करते हैं और ये साहब दूसरे ही पल डंडे से ऑटो के काँच फोड़ते नज़र आते हैं। @ABPNews pic.twitter.com/OQQyF3wVQx— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) December 21, 2019
जैसे ही रुबिका का ट्वीट वायरल हुआ और आरजेडी के खिलाफ इंटरनेट पर मोर्चा खोला गया. इसके बाद लालू के बेटे तेजश्वी यादव ने ट्वीट कर रिक्शा की तोड़फोड़ मचाने वाले कार्यकर्ता को पार्टी के पद से निलंबित करने की और रिक्शा चालक को मुआवजा देने की घोषणा की.
रुबिका जी, बिहार बंद संबंधित पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण कठोर अनुशासनात्मक कारवाई करते हुए ज़िला अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है। ऑटोरिक्शा वाले को चिह्नित कर पार्टी द्वारा उन्हें हुए नुक़सान की भरपाई की जाएगी। https://t.co/6ZS5ol0rpo— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2019
जैसे तैसे आरजेडी की गुंडागर्दी रोकने की बात कर रहे तेजस्वी यादव अपनी पीठ थपथपाने लगे तभी और ट्वीट्स आने प्रारम्भ हुए, जिसमे पूरे बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा दहशत फैलानी की तथा तोड़फोड़ मचाने की अन्य घटनाएं दर्शायी गयी.
महाशय जी ऐसे कम से 30-40 ऑटो के शीशे तोड़े गए है आज। 3 ऑटो के वीडियो मैं भेज रहा हूँ। जिसमे से एक का आपने कर दिया बाकी का भी देख लीजिये।@RubikaLiyaquat #BiharBand #बिहार_बंद pic.twitter.com/Yi78hBbn8V— Deepak Srivastav (@Deepak4IND) December 21, 2019
पत्रकारों को भी नहीं बख्शा...
लालूप्रसाद के झंडे हाथ में लिए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा और उनपर भी जानलेवा हमले किये गए.
फोटोग्राफर दैनिक जागरण को डाकबंगला चौराहा, पटना में बिहार बंद के कवरेज के दौरान रड से हमला कर घायल कर दिया गया !— Happy Tiwary (@HappyTiwary) December 21, 2019
लालू जी के चरवाहा विद्यालय में पढ़ें विद्यार्थियों का आतंक .... शर्मनाक !! pic.twitter.com/qVQmj9gaIu pic.twitter.com/QsGbD31ypL
Post A Comment
No comments :