ससून में मृत महिलाओं के शवों की अदला बदली
सरकारी अस्पतालों के असंवेदनशीलता का एक और कारनामा
![]() |
फाइल चित्र |
एक महिला के रिश्तेदार सबेरे शव लेने के लिए आये तब पता चला की यह शव उस महिला का नहीं हैं, जिसके रिश्तेदारों का वह सौंपा जा रहा था. इसके बाद शवों की अदला बदली का मामला सामने आया.
ससून उप अस्पताल उप-अधीक्षक मुरलीधर तांबे ने इस बारे में जानकारी दी. दो महिलाओं में से एक का बेटा सुबह 8 बजे के करीब अस्पताल में आये और अपने मां के शव की पहचान की. उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों दायर कर शव को कब्जे में ले लिया.
उसी रात को करीब 11 बजे अन्य मृतक महिला के परिजन शव लेने के लिए अस्पताल आए. परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उस समय जो शव उन्हें सौंपा गया वह उनके घर की महिला नहीं थी. उसके बाद शवों की अदलाबदली होने का तथ्य सामने आया.
इसके बाद पहले जिन्हे गलती से शव सौंपा गया था उन रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की गयी. मगर तब तक उस शव पर अंतिम संस्कार किया जा चूका था.
दोनों परिवार दुसरे दिन ससून अस्पताल में एक दूसरे से मिले. पहले शव की अस्थियां उनके सही रिश्तेदारों को सौंपी गयी.
शवों के अदला बदली एक गंभीर मामला हैं और इसकी जांच के लिए एक समिति नियुक्त की गई हैं.
अपने प्रिय व्यक्ति की मृत्यु होने पश्चात जिन्हे इस तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं उनके दुखों का कोई अंत नहीं होता.
वाकई में ऐसे हादसे होना सरकारी अस्पतालों के लिए आम बात होगी. सरकारी अस्पतालों में दाखिल बीमार लोगों के प्रति बढ़ती हुयी अनास्था, असंवेदनशीलता को प्रतीत करनेवाली ये घटना हैं. जब तक दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक Web News 24 इस के अपडेट आप तक पहुंचाता रहेगा.
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :