Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

नए वर्ष में रहेगी खगोलीय आविष्कारों की भरमार

नए वर्ष में रहेगी खगोलीय आविष्कारों की भरमार

4 राष्ट्रीय अवकाश आ रहे हैं रविवार को 


जल्द ही वर्ष 2019 खत्म होन जा रहा है. लोग 2020 के स्वागत के लिए तैयार हो रहे है. ऐसे में आने वाला साल यह विभिन्न तरह के खगोलिय आविष्कारों से भरा रहेगा, ऐसी जानकारी विशेषज्ञों की ओर से दी गई है. वर्ष 2020 में सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, ब्लू मून तथा सुपरमून की भरमार रहेगी. साथ ही इस वर्ष में कई सारी छुट्टियां शनिवार और रविवार से जुड़कर आ रही है, जिससे लोगों को अपनी छुट्टियों का मजा लेने का अवसर प्राप्त होगा.

इस वर्ष दो बार सूर्यग्रहण दिखाई देगा. इसमें से 21 जून का सूर्यग्रहण पंजाब, राजस्थान, हरियाना और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में कंकणाकृति आकार में दिखाई देगा, जबकि देश के बाकी हिस्से में खंडग्रास सूर्यग्रहण दिखाई देगा. इसके अलावा 14 दिसम्बर को भी सूर्यग्रहण होगा. लेकिन दुर्भाग्यवश यह सूर्यग्रण भारत से नहीं दिखाई देगा.

इस वर्ष कुल 4 बार चंद्रग्रण होगा. लेकिन इनमें से 10 जनवरी और 5 जून का चंद्रग्रण ही भारत से दिखाई देगा, जबकि 5 जुलाई और 30 नवम्बर का चंद्रग्रहण भारत से दिखाई नहीं देगा.

इस वर्ष चैत्र पुर्णिमा यानी 7 अप्रैल को सुपरमून दिखाई देगा. इस दिन चंद्र और पृथ्वी का अंतर आम दिनों से 14 प्रतिशत तक कम होगा, जिससे चंद्र ज्यादा बड़ा और तेजस्वी दिखाई देगा. इसके लावा 31 अक्टूबर को ब्लू मून दिखाई देगा, ऐसी जानकारी खगोलशास्त्र के विशेषज्ञ दा. कृ. सोमण की ओर से दी गई है.

वर्ष 2020 यह लीप इयर है, इसलिए इस वर्ष फरवरी 29 दिनों का होगा. साथ ही मराठी वर्ष अश्विन का महीना अधिक मास होगा. वर्ष 2020 में शनिवार और रविवार से जुड़कर कई सारी छुट्टियां आ रही है. इस वर्ष कुल 24 छुट्टियां है. इसमें बकरी ईद बकरी ईद (१ अगस्त), स्वतंत्रता दिवस (१५ अगस्त), गणेश चतुर्थी (२२ अगस्त), दीपावली लक्ष्मीपूजन (१४ नवम्बर) यह छुट्टियां शनिवार और रविवार से जुड़कर आ रही है. साथ ही महावीर जयंती (६ अप्रैल), रमजान ईद (२५ मई), बलिप्रतिपदा (१६ नवम्बर), गुरुनानक  जयंती (३० नवम्बर) यह छुट्टियां भी रविवार से सटकर आ रही है.

इन सब के बीच प्रजासत्ताक  दिन (२६ जनवरी), पारसी नव वर्ष (१६ अगस्त), मुहर्रम (३० अगस्त), दशहरा (२५ अक्टूबर) यह चार त्यौहार लेकिन रविवार को आ रहे है, जिससे इन छुट्टियों से सभी को हाथ धोना पड़ सकता है.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]