आज से पुणे शहर की 11 सड़कें होंगी 'फ्री-वे'
पुणे मनपा-ट्रैफिक पुलिस की बैठक में लिया गया फैसला
पुणे: शहर की यातायात समस्या इस समय काफी गंभीर बन गयी है. सड़कों पर लगने वाले जाम लोगं के जी का जंजाल बन गए है. इस स्थिति को देखते हुए शहर की 11 सड़कों को फ्री वे बनाने का फैसला पुणे मनपा और ट्रैफिक पुलिस की बैठक में लिया गया है. इसके तहत इन 11 सड़कों पर कहीं भी पार्किंग या अतिक्रमण दिखाई नहीं देगा. आज से ही इस प्रक्रिया पर प्रत्यक्ष में अमल किया जा रहा है.
पुणे मनपा और ट्रैफिक पुलिस विभाग की हाल ही में एक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया. बैठक में मनपा और ट्रैफिक पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इस अनोखी फ्री-वे की योजना के लिए 11 प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है. इन सड़कों की यातायात तेज करने की दृष्टि से प्रया किए जाएंगे. यह योजना मनपा सीमा के फर्ग्युसन कॉलेज रोड, सातारा रोड, छत्रपति शिवाजी रोड, अहमदनगर रोड, बाजीराव रोड, कर्वे रोड, सोलापुर रोड, सिंहगढ़ रोड, जंगली महाराज रोड, तिलक रोड एवं औंध रोड शामिल है.
इन सड़कों पर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले सभी अतिक्रमणों को हटाया जाएगा. साथ ही इन सड़कों पर किसी भी प्रकार की पार्किंग की कोई सुविधा नहीं रहेगी. इस योजना पर आज से ही अमल होगा. मनपा द्वारा शहर में किए जाने वाले अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के लिए प्राथमिकता देकर पुलिस बंदोबस्त देने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया है. कई बार अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से अतिक्रमण हो जाता है. ऐसा ना हों इसके लिए मनपा के दस्ते के साथ ही पुलिस बल रहेगा, जिससे कोई भी अतिक्रमण फिर से वहां दिखाई देने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
Labels
Pune

Post A Comment
No comments :