Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पूरे विश्व को युद्ध की आग में झोंक रहा है अमेरीका

अंध राष्ट्रवाद की लहर जगाकर चुनाव जितने का ट्रम्प का प्रयास

पूरे विश्व को युद्ध की आग में झोंक रहा है अमेरीका

अमेरीका के ट्रम्प सरकार ने बारूद के ढेर पर सवार मध्यपूर्व को युद्ध की आग में झोंकने के लिए बाती को सुलगा दिया है. इसी वर्ष अमेरीकी नागरिकों को अपना नया राष्ट्रपति चुनना है और वह राष्ट्रपति दुसरा कोई ना हों और अपने आप चल रहे महाभियोग की प्रक्रिया से लोगों का ध्यान भटकाने के धूर्त इरादे से कुछ दिन पहले अमेरीकी सेना ने इराक के हवाई अड्डे पर एक हमला कर इरान के सबसे ताकतवर सेनाप्रमुख को मौत के घाट उतार दिया.

पूरे विश्व में पूँजीवाद परचम लहाने का ठेका ले रखे और इसके माध्यम से विश्व के सभी देशों का शोषण करने की तमन्ना रखने वाले अमेरीका की जितनी भर्त्सना हों उतनी ही कम है. अमेरीकन आतंकवाद बदतरीन और खून से सना चेहरा इस आतंकी हमले के बाद पूरे विश्व के सामने आ गया है. जरुरत है अमेरीका के इस पूँजीवादी आतंकवाद के खिलाफ उठ खड़े होने का.




ट्रम्प की युद्धोन्मादी चालें

पूरे विश्व को युद्ध की आग में झोंक रहा है अमेरीका
Getty Image 

अमेरीका ने एक हवाई हमले में इरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स फोर्स (आईआरजीसी) की कुद्स कमांड के जनरल कासीम सुलैमानी को मौत के घाट उतारा. अपने सत्ता की गद्दी पर बैठने के बाद से ही अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प (जिनसे आज ज्यादातर अमेरीकी ऊब चुके है और उन्हें सत्ता से कब उखाड़ फेंकने का अवसर मिलता इस फिराक में है) ने इरान के खिलाफ जहर के फुहारे छोड़नी शुरू की थी. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की सरकार ने इरान के साथ जो परमाणु समझौता किया था, उसे रद्द करने प्रक्रिया को उन्होंने फौरन शुरू कर दिया. अमेरीका पिछले कई दशकों से पूरे मध्यपूर्व को अपनी कालोनी बनाने का प्रयास कर रहा है.

इसमें कुछ देश पहले से उसका विरोध कर रहे है. 1979 में इरान में आयातुल्लाह खोमेनी द्वारा इस्लामी क्रांति के बाद से ही इरान और अमेरीका एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए थे. इरान को तबाह करने के लिए अमेरीका ने आज तक कई सारे नुस्खे आजमाए. लेकिन वे सफल नही हो पाए है.


Read more...


Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]