नासिक-पुणे महामार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण में गति लाने के प्रयास तेज
जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने लिया जायजा
![]() |
| फाइल चित्र |
पुणे: पिछले कुछ दिनों से नासिक-पुणे महामार्ग के चौड़ाईकरण का काम चल रहा है. इस काम को जल्द पूरा करने के लिए इस मार्ग में आने वाली भूमि का जल्द अधीग्रहण करें, ऐसे निर्देश पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने दिए.
पुणे-नासिक महामार्ग पर भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के संदर्भ में जिलाधिकारी नवलकिशोर राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में सांसद डॉ. अमोल कोल्हे, विधायक अशोक पवार, भूमि अधिग्रहण अधिकारी सारंग कोडलकर, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के निदेशक सुहास चिटणीस उपस्थित थे. इस समय जिलाधिकारी राम ने कहा कि, पुणे-नासिक राजमार्ग पर भूमि अधिग्रहण काम में तेजी लाने का अधिकारी प्रयास करें. जिनकी भूमि अधिग्रहित हो रही है, उन्हें विश्वास में लेकर फौरन उन्हें मुआवजे का भूगतान करें. इस मार्ग के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करें.
सांसद कोल्हे ने कहा कि पुणे-नासिक राजमार्ग पर खेड़, चाकण, नारायणगांव को ट्रैफिक जाम की समस्या से बचाना चाहिए. यदि इस मार्ग पर भूमि अधिग्रहण का काम होकर सड़क का चौड़ाईकरण हुआ तो यातायात की समस्या को कम किया जा सकता है. इसलिए इस काम में तेजी लाने का प्रयास करें.
बैठक में राष्ट्रीय महामार्ग विभाग के अधिकारियों और भूमि अधिग्रहण अधिकारियों और किसानों के प्रतिनिधि शामिल थे.

Post A Comment
No comments :