स्वातंत्र्यवीर सावरकर की अवमानना के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे
सात्यकी सावरकर का मंतव्य
पुणे: पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की ओर से स्वातंत्र्यवीर सावरकर को लेकर बारबार गलत सूचनाएं सार्वजनिक की जा रही है.कांग्रेस सेवा दल के बुकलेट में सावरकर पर आपत्तिजनक जानकारकी छापी गई हैं. इसके खिलाफ सावरकर परिवार न्यायलय का दरवाजा खटखटाएगा, ऐसा मंतव्य स्वातंत्र्यवीर सावरकर के नाती सात्यकी सावरकर ने दिया.
शाहीर हिंगे लोककला प्रबोधिनी की ओर से पुणे में पोवाडा गायन सारसबाग के समीप स्थित सावरकर की प्रतिमा के सामने आयोजित किया गया. इसमें स्वा. सावरकर विषय के अध्ययनकर्ता अक्षय जोग, प्रबोधिनी के अध्यक्ष शाहीर हेमंत मावले समेत कई शाहीर और सावरकर प्रेमी उपस्थित थे.
सात्यिकी ने कहा कि, ब्रिटिश व अपनों के साथ एक ही समय स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने संघर्ष किया.अंदमान में काला पानी की सजा उन्होंने भुगती. ऐसे वीर की तारीफ होने की बजाय उनकी आलोचना हो रही है. कांग्रेस लगातार उनकी अवमानना कर रही है. ऐसे में सभी को विरोध करना चाहिए. सात्यकी ने कहा कि, न्यायालय में जा कर कांग्रेस का विरोध किया जाएगा. सभी आम लोग अपनी जगह पर इनका निषेध करें. ऐसी अपील उन्होंने की.
अक्षय जोग ने कहा कि सावरकर ने समाज प्रबोधन के लिए शाहिरी, काव्य, पोवाडा जैसे अनेकों कलाओंं को प्रोत्साहन दिया. उन्होंने खुद शाहिरी काव्यों का लेखन किया. पर बावजूद इसके ऐसे स्वातंत्र्यवीरों को अपनों से ही अपमान सहना पड़ रहा है यह दुखदायी है. सावरकर के विचार देशभर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पहुंचाना उन्हें सच्ची आदरांजलि होगी. इस समय शाहिरों ने पोवाड़े पेश किए.
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :