हर्षवर्धन सदगीर ने जिता महाराष्ट्र केसरी का खिताब
लातूर के शैलेश शेलके को किया परास्त
पुणे: राज्य के लिए कुश्ती की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता महाराष्ट्र केसरी का खिताब नासिक के हर्षवर्धन सदगीर ने अपने नाम कर लिया. अंतिम मुकाबले में हर्षवर्धन ने शानदार दांवपेंच का प्रदर्शन करते हुए लातूर के शैलेश शेलके को हराया.आखिरी राउंड में हर्षवर्धन ने शैलेश को 3-2 से मात की और महाराष्ट्र केसरी के खिताब पर अपना नाम स्थापित किया. अंतिम मुकाबले में भिड़े दोनों ही पहलवान एक-दूसरे के खास दोस्त है. पहलवान तथा अर्जुन पुरस्कार विजेता काका पवार के मार्गदर्शन में दोनों ने ही तालीम हासिल की है.
खिताबी भीड़ंत खत्म होने के बाद उपस्थित लोगों को बेहतरीन खेल भावना देखने को मिली, क्योंकि जीत के पश्चात विजेता हर्षवर्धन ने शैलेश को अपने कंधे पर उठाकर अपनी दोस्ती का मुजायरा किया.
महाराष्ट्र कुश्ती परिषद तथा सिटी कॉर्पोरेशन के संयुक्त प्रयासों से खेली गई. 63वीं महाराष्ट्र कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बालेवाडी स्थित श्री शिव छत्रपति क्रीडा संकुल में खेला गया. मैच में कुछ रोमांचक मोड़ भी आए.
पहले राउंड में शैलेश ने 1 अंक हासिल कर हर्षवर्धन पर बढ़त बनाई. दूसरे राउंड में हर्षवर्धन ने बढत को भेदते हुए 1-1 की बराबरी साध ली. आखिरी राउंड में हर्षवर्धन ने जोरदार खेल दिखाया. हर्षवर्धन ने 3-2 अंक से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
राष्ट्रवादी काँग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के हाथों विजेता हर्षवर्धन को चांदी की गदा देकर सम्मानित किया गया. इस समय परिषद के महासचिव बालासाहब लांडगे, सिटी कॉर्पोशन के अनिरुद्ध देशपांडे, सांसद श्रीनिवास पाटिल आदि उपस्थित थे.

Post A Comment
No comments :