Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पुणे मेट्रो की दूसरी ट्रेन पहुंची ट्रैक तक

पुणे मेट्रो की दूसरी ट्रेन पहुंची ट्रैक तक

संत तुकारामनगर से फुगेवाडी ट्रायल की तैयारी जोरों पर


पुणे: पिछले करीब डेढ़ वर्ष से पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर में मेट्रो निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इस काम ने अब काफी और ज्यादा गति पकड़ ली है. वैसे तो यह काम तय समय से धीमा चलने की बात कही जा रही है.

इस बीच हाल ही में मेट्रो को ट्रैक पर लाने का भी काम शुरू किया गया है. नागपुर शहर से लाए गए छह में से तीन कोच की एक ट्रेन ट्रैक पर लाए जाने के बाद शुक्रवार (3 जनवरी) को दूसरे तीन कोच की ट्रेन को ट्रैक पर लाया गया.

पिंपरी के संत तुकाराम नगर से फुगेवाड़ी तक इन ट्रेनों की ट्रायल की तैयारी की जा रही है

पुणे और पिंपरी चिंचवड शहरों में संयुक्त रूप से चलाई जाने वाली मेट्रो रेल परियोजना का काम क्रेडाई-महामेट्रो के संयुक्त तत्वावधान में तेज गति से चल रहा है

 इस परियोजना के तहत पिंपरी-चिंचवड से स्वारगेट और वनाज से रामवाड़ी इन दो मार्गों पर मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य जारी है. मेट्रो ट्रेन ट्रैक का निर्माण, पिलर्स, बिजली सप्लाई, सिग्नल जैसे कई काम तेज गति से हो रहे है. पिछले 30 माह में इस परियोजना का काफी काम पूरा हो चुका है.

हालांकि, पुणे में मेट्रो कोच के डिपो का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है जिससे कोच में विभिन्न फिटिंग्स के लिए पुणे मेट्रो को नागपुर पर निर्भर रहना पड़ रहा है.

मेट्रो कोच के काम में प्राथमिक टेस्टिंग, फिटिंग, कलरिंग तथा इंटीरियर डेकोरेशन का काम पूरा करने के बाद 22 दिसंबर को दो ट्रेनों के लिए छह कोच के दो सेट नागपुर से पुणे रवाना किये हुए.

आठ दिनों के सफर कर यह कोच रविवार को पिंपरी चिंचवड में दाखिल हुए. सोमवार को एक बड़ी क्रेन की मदद से मेट्रो के तीन कोच ट्रैक पर लाने का काम किया गया. इसके बाद तीन कोच की दूसरी ट्रेन को ट्रैक पर लाया गया. जल्द ही संत तुकाराम नगर से फुगेवाडी तक इन ट्रेनों की ट्रायल ली जाएगी. पुणे के मेट्रो में तीन कोच हैं, जिनमें से एक महिलाओं के आरक्षित रहेगा. एक ट्रेन में करीब 750 लोग सफर कर सकेंगे.

यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगी. जिससे लोगों को ठण्ड, सुकून से भरा सफर करने की सुविधा मिलेगी.

मेट्रो स्टेशन की और रुट्स की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें. 

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]