क्लाइमेट चेंज का मानवी स्वास्थ्य पर होने वाला प्रभाव
हमारे पिछले आर्टिकल में हमने देखा की जलवायु परिवर्तन का सबसे बड़ा प्रभाव ऋतु चक्र (Season cycle) पर अत्यधिक दिखाई दे रहा हैं. बदलते मौसम चक्र का सबसे ज्यादा नुक्सान प्राणियों पर हो रहा हैं. जंगल में बढ़ती हुयी आग की घटनाओं की वजह से प्राणियों कई प्रजातियां नए स्थान ढूंढने पर मजबूर हैं.
क्लाइमेट चेंज एक सच्चाई हैं, भले ही दुनिया भर के कई बड़े नेता इसे आज भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस आर्टिकल में हम ये देखेंगे की क्लाइमेट चेंज का सीधा असर मानव जाती स्वास्थ्य पर कैसे हो रहा हैं.
ह्रदय से सम्बंधित बीमारियों में वृद्धि होगी
एक नए संशोधन में पाया गया हैं कि उच्च तापमान और ओजोन मिलकर हृदय के स्वास्थ्य को खराब कर सकते हैं. हवा का तापमान और ओजोन हृदय के लिए बुरा हो सकता है क्योंकि वे आटोमेटिक नर्वस सिस्टम के कार्यों को प्रभावित करते हैं. आटोमेटिक नर्वस सिस्टम सेंट्रल नर्वस सिस्टम का एक हिस्सा है. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार यह सिस्टम शरीर को वातावरण के अनुकूल बनाने में मदद करता हैं. यह शरीर के कार्यों को नियंत्रित करता है, जिसमें हृदय की विद्युत गतिविधि और फेफड़ों में वायु प्रवाह शामिल हैं.
उच्च तापमान शरीर को टॉक्सिन्स के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकता है.


Post A Comment
No comments :